28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बाबा भोलेनाथ से आशीर्वाद लेकर संताल को साध गये अमित शाह, कहा- राजमहल में विकास चाहते हैं तो कमल खिलाइये

देवघर आये केंद्रीय गृह मंत्री ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर गोड्डा की तरह राजमहल में भी विकास चाहते हैं, तो कमल खिलाइये. कहा कि झारखंड जिनका है उन्हीं का रहेगा, आदिवासियों के साथ अत्याचार नहीं होने देंगे, डेमोग्राफी नहीं बदलने देंगे.

देवघर, संजीत मंडल : देवघर के जसीडीह इंडस्ट्रीयल एरिया में शनिवार को इफको के नैनो यूरिया (तरल) प्लांट और भारतीय किसान उर्वरक सहकारी टाउनशिप की आधारशिला रखने बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प महारैली को संबोधित किया. महारैली में शाह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘हेमंत बाबू संथालपरगना की डेमोग्राफी बदलने का काम कर रहे हैं. चिंता की बात है कि यहां आदिवासियों की संख्या घट रही है और घुसपैठिये बढ़ रहे हैं. आदिवासी 35 प्रतिशत से घटकर 24 प्रतिशत हो गये. उधर, घुसपैठिये आदिवासियों की जमीन हथिया रहे हैं. बच्चियों पर अत्याचार कर रहे हैं, शोषण हो रहे हैं. बच्चियों की हत्याएं कर रहे हैं. पर वोट बैंक के लालच में हेमंत बाबू मुस्कुराते हुए सब देख रहे हैं. कांग्रेस का साथ होने के कारण कुछ बोल नहीं पा रहे.’ गृहमंत्री श्री शाह ने झारखंड की सरकार को देश की सबसे भ्रष्ट सरकार बताते हुए कहा कि हम भाजपा के कार्यकर्ता ऐसा नहीं होने देंगे. झारखंड जिनका है, उन्हीं का रहेगा. आदिवासियों की जनसंख्यिकी नहीं बदलने देंगे. राज्य की गठबंधन सरकार पर हमले करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी. राजमहल लोकसभा सीट पर जीत का संकल्प दिलाते हुए कहा, गोड्डा जैसा विकास चाहिए तो राजमहल में कमल खिलाना होना.

साइबर क्राइम से निबटने के लिए केंद्र की मदद को नजरंदाज किया

उन्होंने कहा कि जामताड़ा और देवघर साइबर क्राइम के हब बन गये हैं. यहां के बच्चों को गलत रास्ते पर ले जाकर बड़े-बड़े अपराध कराये जा रहे हैं. भारत सरकार ने साइबर क्राइम से लड़ने के लिए मदद देनी चाही, लेकिन झारखंड सरकार आगे नहीं बढ़ी. कहा कि देश में अगर कहीं सबसे भ्रष्ट सरकार है, तो वो झारखंड में है. कोई मंत्री-मुख्यमंत्री बनता है, तो हाथ से करप्शन करता है, लेकिन यहां तो ट्रैक्टर और रेलवे वैगन से भ्रष्टाचार शुरू हो गया है. कांग्रेस का नाम लिये बिना श्री शाह ने कहा कि गरीबों और आदिवासियों के विकास का पैसा दिल्ली के दरबार में पहुंचाया जा रहा है. जनता सब जानती है. झारखंड में जो लोग अभी सरकार में हैं, इनकी विकास में रुचि नहीं है. केवल वैगनों में भर कर रुपये आये, ऐसा भ्रष्टाचार चाहते हैं. चुनाव आ रहे हैं. अब जनता खुद हिसाब कर देगी. उन्होंने कहा कि हेमंत बाबू, संथाल परगना में आपने विकास का कोई काम नहीं किया. केवल जनता को मूर्ख बनाने का काम किया. जनता अब आपको जान चुकी है. आपसे हिसाब मांगती है. आदिवासी बेटियों की हत्या का जवाब आपसे मांगा जा रहा है. श्री शाह ने मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि हेमंत बाबू चुनाव में आ जाओ, दो-दो हाथ कर लो, जनता आपको हटाने को तैयार बैठी है. उन्होंने कहा कि 2024 में हम लोकसभा की सभी 14 सीटें जीतेंगे और पूर्ण बहुमत के साथ विधानसभा चुनाव भी जीतेंगे.

गिनायी नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां

गृहमंत्री ने कहा कि अभी आम बजट आया है. इस केंद्रीय बजट में सात लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. हमारे आदिवासियों के लिए 740 एकलव्य मॉडल स्कूल स्थापित किए जाएंगे और 38,000 शिक्षकों की भर्ती की जायेगी. कहा कि सहयोग को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने इस बजट में कई योजनाएं पेश की हैं. उत्पादन के क्षेत्र में सहयोग पर 26 फीसदी टैक्स लगता था, अब इसे घटाकर 15 फीसदी कर दिया गया है. कोरोना में हमने तय किया था कि सरकार किसी भी घर का चूल्हा बंद नहीं होने देगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने ढाई साल तक प्रति व्यक्ति प्रतिमाह पांच किलो अनाज मुफ्त पहुंचाया. अब एक और साल तक हम गरीबों को मुफ्त अनाज उपलब्ध करवायेंगे. मोदी की सरकार ने गरीब, आदिवासी और पिछड़ों के हित को हमेशा वरीयता दी है. आजादी के बाद पहली बार एक गरीब आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनीं हैं. यह हर गरीब का सम्मान है. हर आदिवासी का सम्मान है.

Also Read: विजय संकल्प रैली: देवघर में अमित शाह ने भरी हुंकार, 2024 में कमल खिलाने की अपील, हेमंत सोरेन सरकार पर ऐसे बरसे

इफको कारखाना का शिलान्यास के संबंध में बोले शाह

गृहमंत्री श्री शाह ने इफको के यूरिया प्लांट के संबंध में कहा कि विश्व में सबसे पहले तरल नैनो यूरिया बनाकर इफको ने बहुत बड़ा काम किया है. देवघर की इस पवित्र भूमि पर बना ये कारखाना पूरे संथाल परगना का विकास सुनिश्चित करेगा. 450 करोड़ की लागत के नैनो यूरिया प्लांट तैयार होगा. यह भारत का पांचवां नैनो यूरिया संयंत्र होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल गुजरात में दुनिया के पहले नैनो यूरिया संयंत्र का उद्घाटन किया था. विजय संकल्प रैली की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश कर रहे थे. जबकि स्वागत भाषण गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद निशिकांत दुबे ने दिया.

मंच पर ये सभी थे मौजूद

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, क्षेत्रीय संगठन प्रभारी नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, कर्मवीर सिंह, राज्य सभा सांसद आदित्य साहू, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, वरीय नेता बजरंगी यादव सहित संथाल परगना के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. वहीं, महारैली को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, दुमका सांसद सुनील सोरेन, विधायक रणधीर कुमार सिंह, विधायक अमित मंडल, पूर्व मंत्री डॉ लोइस मरांडी, मिस्त्री सोरेन, ताला मरांडी, सत्यानंद झा बाटुल आदि ने भी संबोधित किया. महारैली का मंच संचालन देवघर भाजपा के विधायक सह जिलाध्यक्ष नारायण दास ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें