28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सेंसेक्स 181 अंक चढ़ा, निफ्टी 8,521 पर बंद

मुंबई : आज सेंसेक्स 181.45 अंक चढकर 27,808.14 और निफ्टी 53.15 अंक की तेजी के साथ 8,500 के स्तर को पार करता हुआ 8,521.05 पर बंद हुआ. आज बाजार में टाटा स्टील, आइसीआइसीआइ बैंक, हिंडाल्को, एक्सिस बैंक व मारुति टॉप गेनर बने. इनके शेयर पांच प्रतिशत से 2.11 प्रतिशत के बीच चढ़े. वहीं, टाटा पॉवर, […]

मुंबई : आज सेंसेक्स 181.45 अंक चढकर 27,808.14 और निफ्टी 53.15 अंक की तेजी के साथ 8,500 के स्तर को पार करता हुआ 8,521.05 पर बंद हुआ. आज बाजार में टाटा स्टील, आइसीआइसीआइ बैंक, हिंडाल्को, एक्सिस बैंक व मारुति टॉप गेनर बने. इनके शेयर पांच प्रतिशत से 2.11 प्रतिशत के बीच चढ़े. वहीं, टाटा पॉवर, बीपीसीएल, सिप्ला, कोल इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा टॉप लूजर रहे. इनके शेयर पौने दो से 1.14 प्रतिशत गिरे.

बाजार का सुबह का हाल

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज फिर बढ़त के साथ खुला है. 44 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 56 अंकों की बढ़त के साथ 27,683 अंक पर पहुंच गया. यह 11 महीने का उच्चतम स्कोर है. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 14 अंकों की तेजी के साथ 8,482 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रहा है. मिडकैप के शेयरों में 40 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. इसी प्रकार स्मॉलकैप के शेयरों में भी 25 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है.

सोमवार को बढ़त के साथ खुला भारतीय बाजार 11 माह के उच्‍चतम स्कोर को पार कर गया. सोमवार को मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच चौतरफा लिवाली समर्थन के चलते सेंसेक्स में लगभग 500 अंक का उछाल दर्ज किया गया और यह 11 महीने के उच्च स्तर 27,627 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 8,400 अंक से उपर बंद हुआ. सेंसेक्स में एक माह के दौरान किसी एक कारोबारी सत्र में यह सबसे बडी तेजी दर्ज की गई है.

मानसून द्वारा देश के अधिकांश हिस्सों में दस्तक देने तथा जीएसटी के लंबित विधेयक के राज्यसभा में पारित होने की संभावनाओं को बल मिलने से भी बाजार में उत्साह देखा गया. बीएसई का 30 शेयर आधारित सेंसेक्स ऊंचा खुलने के बाद 499.79 अंक उछलकर 27,629.69 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में 25 मई के बाद यह किसी एक कारेाबारी सत्र में सबसे बडी तेजी है. उस दिन इसमें 575.70 अंक की तेजी आई थी.

सेंसेक्स का बंद स्तर पिछले साल 19 अगस्त के बाद सबसे ऊंचा है जबकि यह 27,931.64 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी एक बार फिर 8400 के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघने के बाद 144.70 अंक लाभ के साथ 8,467.90 अंक पर बंद हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें