नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) भारतीय पूंजी बाजार का एक वित्तीय निवेश और व्यापारिक संस्थान है. यह भारत का सबसे बड़ा और सबसे प्रभावशाली शेयर बाजार है जिसे मुंबई स्थित वीटी संघटित निगम द्वारा संचालित किया जाता है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना 1992 में की गयी थी. NSE ने शेयर वितरण और व्यापार की विभिन्न तकनीकियों को प्रवर्तित किया और शेयर व्यापार को अधिक विश्वसनीय, विनियमित और उचित बनाया. NSE निवेशकों को शेयर, बॉन्ड, विभिन्न प्रकार की डेरिवेटिव्स (ऑप्शन और फ्यूचर्स) आदि में निवेश का मौका देती है.