Stock Market Holidays: भारतीय शेयर बाजार (BSE और NSE) अक्टूबर 2025 में तीन प्रमुख अवसरों पर बंद रहेंगे. इसके अलावा, महीने के सभी शनिवार और रविवार को भी बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी. इस तरह, कुल 11 दिनों तक निवेशक मार्केट में लेन-देन नहीं कर पाएंगे.
अक्टूबर 2025 की छुट्टियां
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) द्वारा जारी आधिकारिक ट्रेडिंग हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, अक्टूबर 2025 में निम्न तिथियों पर मार्केट बंद रहेंगे.
- 2 अक्टूबर – महात्मा गांधी जयंती और दशहरा
- 21 अक्टूबर – दिवाली लक्ष्मी पूजन
- 22 अक्टूबर – दिवाली बलिप्रतिप्रदा
इन दिनों न केवल इक्विटी मार्केट, बल्कि करेंसी डेरिवेटिव्स और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में भी ट्रेडिंग बंद रहेगी.
नवंबर और दिसंबर की छुट्टियां
अक्टूबर के बाद, साल 2025 में कुछ और महत्वपूर्ण छुट्टियां इस प्रकार हैं
- 5 नवंबर – प्रकाश गुरपुरब (श्री गुरु नानक देव जी जयंती)
- 25 दिसंबर – क्रिसमस
मुहूर्त ट्रेडिंग 2025
दिवाली पर हर साल की तरह इस बार भी मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) का आयोजन किया जाएगा. NSE और BSE के 22 सितंबर को जारी परिपत्र के अनुसार, यह विशेष सत्र 21 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगा. दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक और ट्रेड मॉडिफिकेशन की अंतिम समयसीमा दोपहर 02:55 बजे तक. NSE ने ये भी कहा है कि इस दौरान किए गए सभी सौदे सामान्य सेटलमेंट दायित्वों में शामिल होंगे.
मुहूर्त ट्रेडिंग क्या है?
मुहूर्त ट्रेडिंग एक प्रतीकात्मक और शुभ अवसर है, जिसे हर साल दिवाली पर आयोजित किया जाता है. इसे नए संवत (हिंदू कैलेंडर वर्ष) की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. इस बार यह संवत 2082 का प्रारंभ होगा. इस सत्र में इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, इक्विटी F&O और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) सेगमेंट्स में ट्रेडिंग होती है. ऐतिहासिक रूप से, अधिकांश वर्षों में मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सकारात्मक रिटर्न देखने को मिले हैं. पिछले 16 वर्षों में 13 बार सेंसेक्स और निफ्टी इस दिन हरे निशान (Green) पर बंद हुए हैं.
2024 का मुहूर्त ट्रेडिंग प्रदर्शन
पिछले साल, यानी 2024 में भी दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में बाजार ने सकारात्मक शुरुआत की थी. BSE Sensex: 335 अंक (0.42%) बढ़कर 79,724 पर बंद हुआ था और Nifty 50: 99 अंक (0.41%) की बढ़त के साथ 24,304 पर बंद हुआ था.
Also Read: 3 साल की FD पर कहां मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज? जानें बैंकों की टॉप रेट्स
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

