21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

3 साल की FD पर कहां मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज? जानें बैंकों की टॉप रेट्स

FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) सुरक्षित निवेश का भरोसेमंद विकल्प है. इंडसइंड बैंक 3 साल की FD पर 6.65% की सबसे ऊंची दर दे रहा है. वहीं ICICI और Axis 6.6%, SBI 6.3% और PNB-केनरा 6.25% ब्याज दे रहे हैं. सही तुलना से बेहतर रिटर्न मिल सकता है.

FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) भारतीय निवेशकों की सबसे भरोसेमंद पसंदों में से एक मानी जाती है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है, पक्का रिटर्न और न्यूनतम जोखिम. शेयर मार्केट जैसे अस्थिर विकल्पों की तुलना में, एफडी स्थिर और सुरक्षित माने जाते हैं. लेकिन, अलग-अलग बैंकों में ब्याज दरों में फर्क होता है. इसलिए यदि आप 3 साल की अवधि के लिए FD करना चाहते हैं, तो यह जरूरी है कि पहले बैंकों की तुलना कर लें.

बैंक का नामप्रकारब्याज दर1 लाख का रिटर्न (3 साल बाद)
इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank)निजी6.65%₹1,19,950
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)निजी6.6%₹1,19,800
एक्सिस बैंक (Axis Bank)निजी6.6%₹1,19,800
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)निजी6.4%₹1,19,200
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)निजी6.4%₹1,19,200
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)सरकारी6.4%₹1,19,200
यूनियन बैंक ऑफ इंडियासरकारी6.4%₹1,19,200
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)सरकारी6.3%₹1,18,900
केनरा बैंकसरकारी6.25%₹1,18,750
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)सरकारी6.25%₹1,18,750

जमा राशि पर गारंटी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सहायक संस्था डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC), निवेशकों को सुरक्षा देती है. इसके तहत किसी भी बैंक में जमा राशि पर ₹5 लाख तक की गारंटी होती है. यानी बैंक के डिफॉल्ट करने पर भी आपकी राशि इस सीमा तक सुरक्षित रहती है.

निवेशकों के लिए टिप्स

  • उच्च ब्याज चाहने वाले निवेशक: इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक जैसे निजी बैंक चुनें.
  • सुरक्षा और सरकारी भरोसा चाहने वाले: SBI, BoB या PNB का विकल्प चुन सकते हैं.
  • वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizens) को इन दरों से अतिरिक्त ब्याज (0.25%–0.5%) मिलता है, जिससे उनका रिटर्न और अधिक हो जाता है.

Also Read:  शेयर बाजार में 5 दिन रही जोरदार गिरावट, जानें 29 अक्टूबर से कैसी रहेगी चाल?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel