BSE

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange या BSE) भारत का पहला और सबसे पुराना शेयर बाजार है. इसकी स्थापना 1875 में बॉम्बे वीटी बाजार में की गयी थी. BSE भारत में विभिन्न कंपनियों के शेयरों को ट्रेड करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करती है. यहां विभिन्न निगमों, सरकारी वाणिज्यिक संस्थानों, और निवेशकों को अपने शेयरों को वितरित करने और खरीदने के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करता है. BSE निवेशकों को शेयर, बॉन्ड, विभिन्न प्रकार की डेरिवेटिव्स (ऑप्शन और फ्यूचर्स), एनआरआई बॉन्ड्स (एनआरआई का मतलब है - नॉन-रेजिडेंट इंडियन) आदि में निवेश का मौका देती है.

अन्य खबरें