IPO Listing: सुदीप फार्मा लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को स्टॉक मार्केट्स (एनएसई-बीएसई) पर लिस्ट होने के साथ ही जमकर धमाल मचाया. शुक्रवार को सुदीप फार्मा लिमिटेड का शेयर बाजार में एंट्री मारते ही निवेशकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. कंपनी का स्टॉक एनएसई और बीएसई दोनों एक्सचेंजों पर मजबूत लिस्टिंग के साथ खुला और पूरे दिन शानदार तेजी दर्ज करता रहा. इश्यू प्राइस 593 रुपये तय किया गया था, लेकिन लिस्टिंग और क्लोजिंग दोनों ही स्तरों पर शेयर ने इस कीमत से काफी ऊपर कारोबार किया.
बीएसई पर मजबूत शुरुआत और जबरदस्त उछाल
बीएसई पर सुदीप फार्मा के शेयर ने 733.95 रुपये पर शुरुआत की, जो इश्यू प्राइस से 23.76% अधिक थी. कारोबार के दौरान स्टॉक 34.19% की बड़ी बढ़त के साथ 795.80 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया. भारी खरीदारी और सकारात्मक सेंटीमेंट के बीच शेयर अंत में 773.70 रुपये पर बंद हुआ, जो 30.47% की बढ़त दर्शाता है. इतनी शानदार लिस्टिंग ने निवेशकों के भरोसे को और मजबूत किया.
एनएसई में भी दिखा पावरफुल लिस्टिंग मोमेंटम
एनएसई में भी शेयर ने 730 रुपये पर लिस्ट होकर 23.10% की बढ़त दर्ज की. दिन भर स्टॉक में तेजी बनी रही और बाजार बंद होने तक यह 774.15 रुपये तक पहुंच गया, जिससे 30.54% का शानदार लिस्टिंग-डे गेन दर्ज हुआ. एनएसई और बीएसई दोनों पर समान रुझान ने यह साफ कर दिया कि निवेशकों ने कंपनी के बिजनेस मॉडल और ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट्स को लेकर मजबूत विश्वास दिखाया है.
आईपीओ को मिला था अभूतपूर्व रिस्पॉन्स
सुदीप फार्मा के 895 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों से भारी प्रतिक्रिया मिली थी. आईपीओ को अंतिम दिन 93.71 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ, जो इसकी मजबूत मांग को दर्शाता है. कंपनी ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम का प्राइस बैंड 563–593 रुपये निर्धारित किया था, जबकि ओवरसब्सक्रिप्शन के चलते लिस्टिंग प्रीमियम पहले से ही अनुमानित था.
इसे भी पढ़ें: SIP Investment: एसआईपी से फ्रीलांसर और गिग वर्कर भी कर सकते हैं मोटी कमाई, एक्सपर्ट से जानें फंड का फंडा
कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 8,700 करोड़ रुपये के पार
लिस्टिंग के साथ ही सुदीप फार्मा का बाजार मूल्यांकन तेजी से बढ़ा और इसे लगभग 8,738.84 करोड़ रुपये का मार्केट कैप मिला. फार्मा सेक्टर में मजबूत उपस्थिति और एक्सपेंशन प्लान्स के चलते विश्लेषकों को उम्मीद है कि शेयर आने वाले सत्रों में भी निवेशकों की दिलचस्पी बनाए रख सकता है. सुदीप फार्मा की स्टेलर लिस्टिंग ने आईपीओ बाजार में नई ऊर्जा भर दी है और यह इस बात का संकेत है कि चुनिंदा सेक्टर्स में निवेशकों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है.
भाषा इनपुट के साथ
इसे भी पढ़ें: HDFC Focused Fund vs SBI Focused Fund: आपके लिए कौन बेहतर, एचडीएफसी फोकस्ड फंड या एसबीआई फोकस्ड फंड?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

