World Investor Week 2025: भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की सहायक कंपनी इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज (इंडिया आईएनएक्स) ने सोमवार को विश्व निवेशक सप्ताह 2025 का भव्य उद्घाटन किया. यह कार्यक्रम गुजरात की गिफ्ट सिटी स्थित डेवएक्स कंपनी स्पेस में आयोजित किया गया, जिसमें आईएफएससीए के अध्यक्ष के राजारमन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस मौके पर इंडिया आईएनएक्स, आईएफएससीए और गिफ्ट सिटी की कई प्रतिष्ठित संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी और प्रतिनिधि भी शामिल हुए.
इंडिया आईएनएक्स का नया मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च
इस अवसर पर इंडिया आईएनएक्स ने वैश्विक निवेशकों के लिए अपना अत्याधुनिक और अगली पीढ़ी का मोबाइल एप्लिकेशन बोल्ट प्लस ऑन वेब लॉन्च किया. यह एप्लिकेशन निवेशकों को दुनिया के किसी भी कोने से तेज़, सरल और सीमाहीन ट्रेडिंग का अनुभव प्रदान करता है. इस ऐप की प्रमुख विशेषताओं में मोबाइल से सीधे अमेरिकी डॉलर में सेंसेक्स फ्यूचर्स ट्रेडिंग की सुविधा, इंडिया आईएनएक्स पर आगामी कंपनी लिस्टिंग अवसरों तक सीधी पहुंच और आधुनिक इंटरफेस के साथ फास्ट और यूज़र-फ्रेंडली ट्रेडिंग अनुभव. शामिल है. यह पहल भारत को वैश्विक वित्तीय समावेशन के नए दौर में प्रवेश कराती है और विदेशी निवेशकों के लिए भारतीय पूंजी बाजारों तक सहज पहुंच का रास्ता खोलती है.
इंडिया आईएनएक्स ग्लोबल एक्सेस ऐप का भी शुभारंभ
इंडिया आईएनएक्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी इंडिया आईएनएक्स ग्लोबल एक्सेस ने भी उद्घाटन सत्र के दौरान अपना मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर इंडिया आईएनएक्स ग्लोबल एक्सेस नाम से उपलब्ध है. इसके माध्यम से भारतीय और विदेशी दोनों निवेशक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आसानी से निवेश और ट्रेडिंग कर सकेंगे. यह ऐप निवेशकों को विश्वस्तरीय निवेश विकल्पों तक फिंगरटिप्स एक्सेस प्रदान करता है, जिससे भारत का फिनटेक इकोसिस्टम और सशक्त होगा.
क्या कहते हैं इंडिया आईएनएक्स के एमडी
इंडिया आईएनएक्स के एमडी और सीईओ विजय कृष्णमूर्ति ने कहा, “इन दोनों मोबाइल प्लेटफॉर्म्स का लॉन्च हमारी इस प्रतिबद्धता का प्रतीक है कि हम निवेशकों को विश्वस्तरीय तकनीक और निर्बाध बाजार पहुँच प्रदान करें. इनसे निवेशक अमेरिकी डॉलर में सेंसेक्स फ्यूचर्स जैसे भारतीय बेंचमार्क उत्पादों के साथ-साथ वैश्विक इक्विटी और डेट मार्केट्स में भी ट्रेडिंग कर सकेंगे.”
इसे भी पढ़ें: Bobby Deol Net Worth: कितनी दौलत के मालिक हैं बॉबी देओल, 30 साल पहले बॉलीवुड में रखा था कदम
भारत की बढ़ती वैश्विक पूंजी बाजार में उपस्थिति
गिफ्ट सिटी में आयोजित विश्व निवेशक सप्ताह 2025 भारत की अंतरराष्ट्रीय पूंजी बाजार में बढ़ती प्रमुखता को दर्शाता है. इंडिया आईएनएक्स की यह पहल निवेश के लोकतांत्रिकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम है, जो भारत को वैश्विक फाइनेंशियल इनोवेशन के अग्रणी देशों में मज़बूती से स्थापित करता है.
इसे भी पढ़ें: मंगलवार 7 अक्टूबर को बैंक रहेंगे बंद, जानें क्या कहती है आरबीआई की लिस्ट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

