22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NSE Trading Account: एनएसई ने रच दिया इतिहास, ट्रेडिंग अकाउंट्स 24 करोड़ के पार

NSE Trading Account: एनएसई ने नवंबर 2025 में इतिहास रचते हुए 24 करोड़ से ज्यादा ट्रेडिंग अकाउंट्स का रिकॉर्ड बना लिया है. यूनिक निवेशक तेजी से बढ़ रहे हैं और टियर-2 व टियर-3 शहरों से भी मजबूत भागीदारी देखने को मिल रही है. महाराष्ट्र, यूपी और गुजरात निवेश में सबसे आगे हैं. बाजार में बढ़ती पारदर्शिता, आसान केवाईसी और डिजिटल ट्रेडिंग ने निवेशकों का भरोसा मजबूत किया है. निफ्टी इंडेक्स के शानदार रिटर्न ने भी नए निवेशकों को शेयर बाजार की ओर आकर्षित किया है.

NSE Trading Account: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) ने नवंबर 2025 में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. एनएसई पर यूनिक ट्रेडिंग अकाउंट्स की संख्या 24 करोड़ के पार पहुंच गई है, जो भारत में तेजी से बढ़ती इन्वेस्टमेंट कल्चर का सबूत है. पिछले साल अक्टूबर 2024 में यह आंकड़ा 20 करोड़ था. इसका मतलब यह है कि सिर्फ 12 महीनों में 4 करोड़ नए अकाउंट्स जुड़ गए. इसके साथ ही, 31 अक्टूबर 2025 तक यूनिक रजिस्टर्ड निवेशकों की संख्या 12.2 करोड़ दर्ज की गई, जो निवेशक आधार के मजबूत विस्तार है.

एक से अधिक ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते हैं निवेशक

निवेशक चाहें तो एक से अधिक ब्रोकरेज फर्मों के साथ अपने ट्रेडिंग अकाउंट्स खोल सकते हैं. यही कारण है कि ट्रेडिंग अकाउंट्स की संख्या यूनिक निवेशकों से कहीं अधिक होती है. डिजिटल ब्रोकिंग, डिस्काउंट ब्रोकर्स और मोबाइल-आधारित ट्रेडिंग ऐप्स ने इस रफ्तार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. आसान ऑनबोर्डिंग, कम लागत वाला ट्रेडिंग मॉडल और तेज़ तकनीकी पहुंच ने नए निवेशकों को आकर्षित किया है.

निवेश की दौड़ में कौन राज्य है सबसे आगे?

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, निवेशक अकाउंट्स की दौड़ में महाराष्ट्र सबसे आगे है.

  • महाराष्ट्र: 4 करोड़ (17%)
  • उत्तर प्रदेश: 2.7 करोड़ (11%)
  • गुजरात: 2.1 करोड़ (9%)
  • पश्चिम बंगाल: 1.4 करोड़ (6%)
  • राजस्थान: 1.4 करोड़ (6%)

टॉप के इन 5 राज्यों के पास कुल अकाउंट्स का लगभग 49% हिस्सा है, जबकि टॉप 10 राज्य 73% से अधिक हिस्सेदारी रखते हैं. यह इस बात का सबूत है कि निवेश की मुख्य धारा देश के बड़े और आर्थिक रूप से सक्रिय राज्यों से संचालित हो रही है, जबकि छोटे शहरों और कस्बों की भागीदारी भी तेजी से बढ़ रही है.

कोरोना के बाद बढ़ी निवेश की रफ्तार

कोरोना महामारी के बाद भारत में खुदरा निवेशकों की संख्या में विस्फोटक वृद्धि देखने को मिली. आसान मोबाइल ट्रेडिंग, वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम और बेहतर बाजार रिटर्न ने निवेश की संस्कृति को मजबूत किया. 30 सितंबर 2025 तक एनएसई में लिस्टेड कंपनियों में व्यक्तिगत निवेशकों की हिस्सेदारी 18.75% पर पहुंच गई, जो पिछले 22 वर्षों में सबसे अधिक है. पिछले पांच वर्षों में बाजार के प्रदर्शन ने खुदरा निवेशकों का भरोसा और बढ़ाया है.

  • निफ्टी 50: 15% वार्षिक औसत रिटर्न
  • निफ्टी 500: 18% वार्षिक औसत रिटर्न

सरकार, सेबी और एनएसई के प्रयासों का असर

निवेशक सुरक्षा और बाजार पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पिछले कुछ वर्षों में कई नीतिगत और तकनीकी सुधार किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में वित्तीय पहुंच बढ़ाने के लिए कई प्रगतिशील कदम उठाए गए हैं. इनमें केवाईसी प्रक्रिया का सरलीकरण, डिजिटल इनोवेशन, निवेशक सुरक्षा तंत्र का विस्तार और आसान मोबाइल ट्रेडिंग सुविधाएं शामिल हैं. इन प्रयासों की बदौलत टियर-2, टियर-3 और छोटे शहरों के लाखों लोगों को शेयर बाजार तक आसान पहुंच मिली है.

निवेशक शिक्षा में एनएसई की बड़ी भूमिका

एनएसई निवेशक शिक्षा को अपनी प्राथमिकताओं में सबसे आगे रखता है. केवल वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में ही 11,875 निवेशक जागरूकता कार्यक्रम (आईएपी) आयोजित किए गए. इन कार्यक्रमों में करीब 6.2 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जबकि पूरे वित्त वर्ष 2025 में आईएपी की संख्या 14,679 थी. इसके अलावा, एनएसई के निवेशक सुरक्षा कोष (आईपीएफ) में भी 19% वार्षिक वृद्धि हुई, जो 31 अक्टूबर 2025 तक बढ़कर 2,719 करोड़ रुपये हो गया.

नए जमाने के निवेश विकल्पों से बढ़ी पहुंच

एनएसई केस सीबीबीओ श्रीराम कृष्णन ने कहा कि हाल के वर्षों में निवेशकों के पास निवेश के कई आधुनिक विकल्प उपलब्ध हुए हैं. इनमें इक्विटी, डेब्ट सिक्योरिटीज, ईटीएफ, आरईआईटी, इनफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट और सरकारी एवं कॉरपोरेट बॉन्ड शामिल हैं. ये विविध विकल्प निवेशकों के पोर्टफोलियो को मजबूत बनाते हैं और नए निवेशकों को आकर्षित करते हैं.

इसे भी पढ़ें: दिसंबर से दौड़ने लगेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया कन्फर्म

भारत में निवेश का भविष्य उज्ज्वल

एनएसई का 24 करोड़ ट्रेडिंग अकाउंट्स का रिकॉर्ड भारत की आर्थिक प्रगति और वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. तेज तकनीक, बढ़ती वित्तीय साक्षरता, और मजबूत नीतिगत ढांचा इन सबके संयोजन ने भारतीय शेयर बाजार को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है. यह रफ्तार आगे भी बने रहने की संभावना है और भारत का खुदरा निवेशक वर्ग वैश्विक स्तर पर भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: 100% गारंटी देने वाले फॉरेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्मों से रहें सावधान! आरबीआई ने 7 को अलर्ट लिस्ट में किया शामिल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel