IPO Listing: डेकोरेटिव वॉल पैनल बनाने वाली कंपनी यूरो प्रतीक सेल्स लिमिटेड ने मंगलवार को शेयर बाजार में अपनी एंट्री दर्ज कराई. शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों ने तेजी दिखाई, लेकिन शेयर बाजार में लिस्टिंग के पहले दिन के अंत में यह मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ.
बीएसई पर हल्की बढ़त
बीएसई पर यूरो प्रतीक सेल्स का शेयर 273.45 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस 247 रुपये से करीब 10.70% अधिक रहा. शुरुआती सत्र में यह तेजी और बढ़ते हुए 279.55 रुपये तक पहुंचा, लेकिन मुनाफावसूली के चलते बाद में इसमें गिरावट आई. कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर केवल 0.50% बढ़त के साथ 248.25 रुपये पर बंद हुआ.
एनएसई पर भी मामूली तेजी
इसी तरह, एनएसई पर भी शेयर ने उत्साहजनक शुरुआत की. यहां यह 272.10 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो निर्गम मूल्य से 10.16% अधिक रहा. हालांकि, दिन बढ़ने के साथ दबाव देखने को मिला और यह 248.38 रुपये पर आकर बंद हुआ. इस हिसाब से एनएसई पर भी यह सिर्फ 0.55% की मामूली बढ़त दर्ज कर पाया.
बाजार पूंजीकरण और आईपीओ विवरण
कारोबार के अंत में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2,537.12 करोड़ रुपये रहा. यूरो प्रतीक सेल्स का 451.32 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित था. इसे पिछले सप्ताह निवेशकों से 1.34% सब्सक्रिप्शन मिला था.
प्राइस बैंड और निवेशकों की प्रतिक्रिया
आईपीओ का प्राइस बैंड 235 से 247 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. निवेशकों ने इसमें रुचि दिखाई, लेकिन लिस्टिंग के दिन भारी तेजी देखने को नहीं मिली. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी के कारोबार और उद्योग में बढ़ते अवसर इसे लंबे समय में मजबूती प्रदान कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ को करारा जवाब देगा स्वदेशी 2.0, भारत की अर्थव्यवस्था को तेजी से बढ़ाएगा मोदी मंत्र
मुनाफावसूली ने तेजी पर लगाई लगाम
यूरो प्रतीक सेल्स की आईपीओ लिस्टिंग ने निवेशकों को शुरुआती लाभ जरूर दिया, लेकिन मुनाफावसूली ने शेयरों की तेजी पर लगाम लगाने का काम किया. हालांकि, कंपनी का स्थिर कारोबार मॉडल और सेक्टर की मांग इसे निवेशकों के लिए भविष्य में आकर्षक बना सकता है.
इसे भी पढ़ें: आनंद राठी के आईपीओ की शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत, पहले ही दिन मिला 40% सब्सक्रिप्शन
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

