21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Capri Global Debenture: कैपरी ग्लोबल कैपिटल का बड़ा कदम, जारी करेगी 400 करोड़ रुपये का डिबेंचर इश्यू

Capri Global Debenture: कैपरी ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड ने 400 करोड़ रुपये तक के सुरक्षित और सूचीबद्ध गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी करने की घोषणा की है. यह इश्यू 30 सितंबर 2025 से 14 अक्टूबर 2025 तक खुलेगा. डिबेंचर पर कूपन दर 8.55% से 9.70% तक होगी, ब्याज मासिक या वार्षिक विकल्प में मिलेगा. निवेशक न्यूनतम 10,000 रुपये से निवेश कर सकते हैं. 18 से 120 महीनों तक की अवधि में उपलब्ध यह एनसीडी बीएसई पर सूचीबद्ध होगा. यह निवेश सुरक्षित, आकर्षक रिटर्न और लिक्विडिटी का अवसर प्रदान करता है.

Capri Global Debenture: गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) कैपरी ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड ने निवेशकों के लिए एक बड़ा अवसर प्रस्तुत करते हुए 400 करोड़ रुपये तक के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी करने की घोषणा की है. कंपनी का यह कदम पूंजी जुटाने के साथ-साथ निवेशकों को आकर्षक रिटर्न देने की दिशा में अहम साबित हो सकता है.

इश्यू का साइज और शर्तें

कंपनी ने बताया कि इस निर्गम का मूल आकार 200 करोड़ रुपये होगा. हालांकि, यदि निवेशकों से अतिरिक्त मांग आती है, तो 200 करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त बोली का विकल्प रखा गया है. इस तरह कुल मिलाकर इश्यू का आकार 400 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. प्रत्येक डिबेंचर का अंकित मूल्य 1,000 रुपये होगा. निर्गम 30 सितंबर 2025 से खुलेगा और 14 अक्टूबर 2025 को बंद होगा. हालांकि, निदेशक मंडल या प्रबंधन समिति चाहें तो आवश्यक अनुमोदन के आधार पर इसे पहले भी बंद कर सकते हैं.

इश्यू का प्रबंधन और संरचना

इस योजना के लिए ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड को प्रमुख प्रबंधक नियुक्त किया गया है. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह सुरक्षित, सूचीबद्ध और विमोच्य एनसीडी होंगे, जिन्हें बीएसई में सूचीबद्ध किया जाएगा. इससे निवेशकों को बाजार में इन्हें आसानी से खरीदने और बेचने की सुविधा मिलेगी.

कंपनी की स्थिति और कारोबार

कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि हमें अपने सार्वजनिक निर्गम एनसीडी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. कैपरी ग्लोबल कैपिटल एक विविध खुदरा-केंद्रित और प्रणालीगत रूप से महत्वपूर्ण एनबीएफसी है, जो गैर-जमा स्वीकार करने वाली श्रेणी में आती है. कंपनी चार प्रमुख लोन सेगमेंट (एमएसएमई लोन, हाउसिंग लोन, गोल्ड लोन और कंस्ट्रक्शन फाइनेंस) के माध्यम से सेवाएं देती है. शर्मा ने आगे कहा कि कंपनी के पास 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है और वह भारत में तेजी से बढ़ रहे इन क्षेत्रों में अवसरों का लाभ उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है.

ब्याज दर और निवेश की अवधि

कंपनी ने बताया कि इन डिबेंचरों पर कूपन दर (ब्याज दर) 8.55% से 9.70% तक होगी. निवेशकों को ब्याज भुगतान मासिक या वार्षिक आधार पर प्राप्त करने का विकल्प दिया जाएगा. डिबेंचर की अवधि 18 महीने, 36 महीने, 60 महीने और 120 महीने तक की होगी. निवेश शुरू करने के लिए न्यूनतम राशि 10,000 रुपये तय की गई है.

इसे भी पढ़ें: Investment Tips: सिर्फ एक्टिंग नहीं, कमाई और निवेश के टिप्स भी बताते हैं आर माधवन

निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प

कंपनी का कहना है कि यह निर्गम सुरक्षित निवेश का अवसर प्रदान करेगा. उच्च ब्याज दर, बीएसई में सूचीबद्धता और विभिन्न परिपक्वता अवधियां इसे छोटे और बड़े दोनों तरह के निवेशकों के लिए उपयुक्त बनाती हैं. इस कदम से कैपरी ग्लोबल को अपने लोन कारोबार को और अधिक मजबूती देने और निवेशकों को स्थिर रिटर्न प्रदान करने में मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: Hindustan Copper Share Price: तांबे की मार, शेयरो में बहार! हिंदुस्तान कॉपर ने मारी तेज छलांग

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel