16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Investment Tips: सिर्फ एक्टिंग नहीं, कमाई और निवेश के टिप्स भी बताते हैं आर माधवन

Investment Tips: अभिनेता आर. माधवन ने अपने निवेश और वित्तीय सोच को लेकर हाल ही में खुलकर बातचीत की है. उन्होंने बताया कि कैसे समय के साथ निवेश के तरीकों में बदलाव आया है और आजकल कलाकार सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं हैं. बल्कि वीएफएक्स, प्रोडक्शन और अन्य बिजनेस में भी सक्रिय हैं. माधवन ने आर्थिक स्थिरता को करियर में क्रिएटिव रिस्क लेने के लिए जरूरी बताया और कहा कि आज फिल्म इंडस्ट्री में प्रोड्यूसर को सबसे ज्यादा जोखिम उठाना पड़ता है. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वो अब भी पैसों को लेकर असुरक्षित महसूस करते हैं और शिक्षा को इंडस्ट्री में टिकने का अहम साधन मानते हैं.

Investment Tips: आज की तारीख में जीवन जीने के लिए पैसा बहुत जरूरी है. लेकिन, पैसे कैसे कमाए जाते हैं और उसका इस्तेमाल कैसे किया जाना चाहिए, इसका तरीका हर व्यक्ति नहीं जानते. गाढ़ी कमाई के पैसों से कैसे और कहां निवेश करें, इसकी सलाह कोई जानकार या विशेषज्ञ ही दे सकता है. दिलचस्प बात यह है कि अभिनेता आर माधवन आजकल एक विशेषज्ञ की तरह लोगों पैसों के सही इस्तेमाल और निवेश के टिप्स बता रहे हैं. उनका नाता न सिर्फ एक्टिंग से है, बल्कि वे कमाई और निवेश के टिप्स भी बताते हैं. आइए, जानते हैं कि निवेश के बारे में अभिनेता आर माधवन के टिप्स क्या हैं.

समय के साथ बदलना जरूरी

अंग्रेजी के अखबार इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता आर माधवन ने अपने निवेश के सफर बताया कि समय के साथ बदलना जरूरी है. उन्होंने कहा कि आजकल उनके बहुत से साथी कलाकार सिर्फ एक्टिंग या फिल्में बनाने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि और भी कई बिजनेस में जुड़े हैं. आर माधवन ने भी इस बात पर भी जोर दिया कि आज के समय में हर किसी के पास एक मजबूत और विविध (डायवर्स) इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो होना कितना जरूरी हो गया है.

आर माधवन ने पुराने दिनों को किया याद

अभिनेता आर माधवन इन दिनों ज्यादातर दुबई में रहते है. वहां उनका खुद का एक यॉट भी है. उनके पास मुंबई में भी कुछ प्रॉपर्टी है. उन्होंने बताया कि पहले के जमाने में रियल एस्टेट (जमीन-जायदाद) में निवेश करना बहुत जरूरी माना जाता था, क्योंकि उस वक्त ज्यादातर लेन-देन नकद (कैश) में ही होते थे. उन्होंने कहा, “मैं उस दौर से आता हूं, जब सैलरी का बड़ा हिस्सा कैश में मिलता था. चेक लेने वाले लोग बहुत कम होते थे. तभी मुझे समझ आया कि क्रेडिट रेटिंग कितनी जरूरी होती है. अगर फिल्मों में अपनी पसंद की जिंदगी और करियर बनाना है, तो सबसे पहले फाइनेंशियल सिक्योरिटी बहुत जरूरी है. उस समय प्रॉपर्टी में निवेश करना सबसे आसान और फायदेमंद था. यही सोचा जाता था कि रिटायरमेंट के बाद यही काम आएगा. एक-एक करके जमीन बेचते जाओ और जिंदगी चलती रहे.”

मुनाफे में हिस्सेदारी का जमाना

उन्होंने कहा, “अब एक्टर्स के पास अपनी कमाई बढ़ाने के और भी कई रास्ते हो गए है. इनमें वीएफएक्स कंपनियां, प्रोडक्शन, कॉस्मेटिक ब्रांड्स आमदनी के मुख्य साधन हैं. इससे उन्हें एक्टिंग के अलावा भी आमदनी का एक मजबूत जरिया मिलता है और वे अपनी लाइफस्टाइल को लंबे समय तक बनाए रख सकते हैं.” माधवन ने बताया कि जब कोई आर्थिक रूप से समझदार होता है, तो वह अपने करियर में क्रिएटिव रिस्क भी आसानी से ले सकता है. ऐसे में उसे फिल्मों के लिए भारी-भरकम फीस मांगकर प्रोड्यूसर पर बोझ डालने की जरूरत नहीं होती. उन्होंने कहा कि अब मुनाफे में हिस्सेदारी का जमाना है.

प्रोड्यूसर को उठाना पड़ता है भारी नुकसान

उन्होंने कहा, “आज फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा नुकसान प्रोड्यूसर को ही होता है. अगर वो अपनी जरूरतों के हिसाब से आमदनी कमा पाएं, तो वो भी रिस्क लेंगे. अगर उनकी फिल्म हिट हो गई, तो उनका यकीन सही साबित होगा, नहीं तो फिर वो सड़कों पर आ जाएंगे. ” माधवन ने ये भी कहा कि आज के दौर में फिल्म इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए ‘शिक्षा’ बहुत जरूरी है.

जूनियर आर्टिस्ट्स को सुझाव

जूनियर आर्टिस्ट्स को लेकर बात करते हुए माधवन ने कहा, “इस इंडस्ट्री में सर्वाइव करने के लिए आपका दिमाग शांत और मजबूत होना चाहिए. वह तभी मुमकिन है, जब आपके पास आर्थिक स्थिरता हो. अगर पैसे की टेंशन है, तो आप आधी जंग तो वैसे ही हार चुके हो. तब आप हर फैसला सिर्फ पैसे कमाने के लिए लोगे, ना कि सच्चे दिल से. बहुत ही कम स्टार्स में ये हिम्मत होती है कि वो कह सकें, ‘पैसों की जरूरत नहीं है, चलो फिल्म बनाते हैं.’ जितने ज्यादा फाइनेंशली समझदार एक्टर्स इस इंडस्ट्री में आएंगे, उतना ही अच्छा होगा. “

इसे भी पढ़ें: Bank of Baroda FD: 2 लाख के एफडी पर 47,015 का रिटर्न, बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा ऑफर

बैंक अकाउंट को लेकर असुरक्षित रहते हैं आर माधवन

अभिनेता आर माधवन ने ये बताया कि वे आज भी पैसों को लेकर कितने असुरक्षित रहते है. उन्होंने कहा, “मैं अपने बैंक अकाउंट को लेकर आज भी असुरक्षित महसूस करता हूं. मुझे सही-सही नहीं पता कि मेरे पास कितना पैसा है. मैं उसे बहुत गहराई से जानना भी नहीं चाहता, क्योंकि मुझे नहीं पता फिर क्या होगा. हां, एक मोटा-मोटा अंदाजा जरूर हो जाता है.”

रिपोर्ट: सौम्या शाहदेव

इसे भी पढ़ें: डिजिटल फ्रॉड से खुद को बचाएं वरना खाता हो जाएगा खाली , आईसीआईसीआई बैंक ने जारी की चेतावनी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel