29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 जून को 0.75% गिरा इस नवरत्न कंपनी का शेयर, 11 जून को सुबह 9.30 के बाद बन सकता है रॉकेट

SAIL Share Price: 10 जून 2025 को सेल का शेयर 0.75% गिरकर 132.82 रुपये पर बंद हुआ, लेकिन 11 जून को सुबह 9:30 बजे के बाद इसमें तेजी आने की संभावना है. कंपनी को AEO टियर-2 मान्यता मिलने से सप्लाई चेन में दक्षता बढ़ेगी. वित्त वर्ष 2024-25 में सेल ने 1,251 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 29,316 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया. यह खबर निवेशकों को आकर्षित कर सकती है और शेयर की दिशा बदल सकती है.

SAIL Share Price: सरकार की नवरत्न कंपनियों में शुमार स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) का शेयर मंगलवार 11 जून 2025 को करीब 0.75% गिरकर 132.82 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. लेकिन, बुधवार 11 जून 2025 की सुबह 9.30 बजे के बाद उसके शेयरों में जोरदार उछाल आ सकता है. इसका कारण यह है कि बाजार बंद होने के बाद सरकार की नवरत्न कंपनी के फेवर वाली खबर आई है. वह यह है कि इस्पात उत्पादक कंपनी सेल को अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क निदेशालय की ओर से ‘अधिकृत आर्थिक ऑपरेटर’ (एईओ) टियर-2 की मान्यता मिलना शामिल है.

सेल को एईओ टियर-2 की मान्यता

सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात उत्पादक कंपनी सेल को अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क निदेशालय से ‘अधिकृत आर्थिक ऑपरेटर’ (एईओ) टियर-2 की मान्यता मिली है. एईओ मान्यता होने से व्यापारिक संस्थाओं को अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के बेहतर अनुपालन और त्वरित सीमा शुल्क निकासी प्रक्रिया के साथ दक्षता बढ़ाने में मदद मिलती है. यह सर्टिफिकेशन उन आयातकों और निर्यातकों को मिलता है, जो अपनी सप्लाई चेन में हाई लेवल की सुरक्षा और अनुपालन को दर्शाते हैं.

कंपनी को 9 जून को मिली बड़ी कामयाबी

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने एक बयान में कहा, “यह सर्टिफिकेशन कंपनी को बेहतर सप्लाई चेन सुरक्षा, अंतरराष्ट्रीय मान्यता और ज्ञान साझा करने और नेटवर्किंग के अवसरों तक पहुंच जैसे लाभों के साथ प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त देगा.” केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) की ओर से शुरू एईओ कार्यक्रम का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देते हुए एक सुरक्षित और कुशल कारोबारी माहौल को प्रोत्साहित करना है. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सेल ने कहा कि उसे 9 जून, 2025 को यह मान्यता मिली है.

इसे भी पढ़ें: मिल गया चुपचाप करोड़पति बनाने वाला हथियार, पैसा रखने के लिए नहीं मिलेगी जगह

वित्त वर्ष 2024-25 में 1,251 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

सरकार की नवरत्न कंपनी सेल का वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान शानदार प्रदर्शन रहा है. अप्रैल 2024 से शुरू होकर मार्च 2025 में समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के दौरान ऑपरेशन से कंपनी को सालाना आधार पर करीब 1,930.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. इस दौरान कंपनी ने करीब 29,316 करोड़ रुपये के राजस्व अर्जित की है. वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी को 1,251 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ.

इसे भी पढ़ें: कितना कमाते थे राजा रघुवंशी, करते थे कौन सा काम?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel