20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UGC NET December City Slip 2025: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UGC NET December City Slip 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिसंबर की नेट परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी किया है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे यहां बताए गए प्रोसेस की मदद से अपना सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.

UGC NET December City Slip 2025: यूजीसी नेट दिसंबर वाली परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिसंबर की नेट परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी किया है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे यहां बताए गए प्रोसेस की मदद से अपना सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.

UGC NET Exam Dates: कब से कब तक होगी परीक्षा?

यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में किया जाएगा. परीक्षा 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 के बीच आयोजित होगी.

UGC NET Exam Pattern: देखें परीक्षा का पैटर्न

यूजीसी नेट परीक्षा एक ही सेशन में तीन घंटे की होगी. इसमें दो पेपर शामिल होंगे. पेपर 1 में शिक्षण और शोध अभिरुचि से जुड़े 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. पेपर 2 विषय-विशेष पर आधारित होगा, जिसमें 100 प्रश्न होंगे.

Ugc Net
Ugc net december city slip 2025: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी, ऐसे करें डाउनलोड 3

UGC NET City Slip Download: ऐसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
  • यहां होमपेज पर कैंडिडेट्स एक्टिविटी सेक्शन में जाएं.
  • Advance City Intimation for UGC-NET December-2025 का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
  • अब एक नया टैब खुलेगा, जहां एप्लीकेशन नंबर और अन्य क्रेडेंशियल्स डालकर सबमिट करें.
  • इतना करते ही सिटी स्लिप आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगी.
  • इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.

यह भी पढ़ें- CUET PG 2026 Exam: 1, 2 नहीं 4 एग्जाम सेंटर चुन सकते हैं सीयूईटी स्टूडेंट्स, NTA ने जारी किया नोटिस

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel