New Year Mutual Fund Investment: नया साल आते ही बहुत से लोग खासकर युवा अपने पैसों को लेकर नए फैसले लेने का मन बना रहे हैं. किसी का रिजॉल्यूशन होता है की इस साल निवेश करना शुरू करेंगे, तो कोई सोचता है की अब खर्च कम करके सेविंग करना शुरू करेंगे. ऐसे में एक सवाल बार-बार सामने आता है कि म्यूचुअल फंड में डायरेक्ट प्लान चुनें या रेगुलर प्लान? आइये जानते हैं कौन सा प्लान चुनना चाहिए.
डायरेक्ट और रेगुलर में क्या अंतर है?
डायरेक्ट और रेगुलर दोनों म्यूचुअल फंड एक ही जगह निवेश करते हैं. फर्क बस इतना है कि डायरेक्ट प्लान में आप खुद निवेश करते हैं, जबकि रेगुलर प्लान में कोई एडवाइजर या डिस्ट्रिब्यूटर बीच में होता है. रेगुलर प्लान थोड़ा महंगा होता है, क्योंकि उसकी फीस आपके रिटर्न में शामिल रहती है. कागज पर देखें तो डायरेक्ट प्लान ज्यादा रिटर्न देता दिखता है
डायरेक्ट प्लान क्या होता है?
नये साल की शुरुआत लोग जोश से शुरू करते हैं, लेकिन जैसे ही बाजार गिरता नजर आता है, बहुत से लोग घबरा जाते हैं. SIP रोक देना, बार-बार फंड बदलना या सोशल मीडिया की सलाह पर पैसा लगाना ये सब गलतियां कम खर्च कराने के बजाये कहीं ज्यादा नुकसान कर देती हैं. अगर आप अनुशासित हैं और गिरते बाजार में भी शांत रह सकते हैं, तो डायरेक्ट प्लान आपके लिए सही हो सकता है.
एडवाइजर की जरूरत कब पड़ती है?
हर कोई निवेश में एक्सपर्ट नहीं होता है. कई लोगों को बस किसी ऐसे शख्स की जरूरत होती है जो उन्हे सही समय पर समझाए, गलत फैसले लेने से रोके और लक्ष्य याद दिलाता रहे. ऐसे में अच्छा एडवाइजर सिर्फ फंड नहीं बताता है, बल्कि आपके व्यवहार को भी सही दिशा में रखता है. अगर यह मदद सच में मिल रही है, तो रेगुलर प्लान का खर्च बेकार नहीं जाता है.
कौन सा प्लान आप के लिए है सही?
इस नए साल खुद से एक सवाल पूछिए की अगर बाजार कई महीनों तक नीचे रहा, तो क्या आप बिना डर के निवेश जारी रख पाएंगे? अगर हां, तो डायरेक्ट प्लान आपके लिए बिल्कुल सही प्लान है. अगर नहीं, तो सही सलाह के साथ रेगुलर प्लान आपको लंबे समय में बेहतर बना सकता है. सही ऑप्शन वही है, जो आपको सालों तक निवेश में टिके रहने में मदद करता है, न कि सिर्फ शुरुआत में अच्छा दिखता है.
ये भी पढ़ें: 40 साल की उम्र में होना है रिटायर, तो मंथली कितना करना होगा निवेश? जानें एसआईपी फायर का पूरा कैलकुलेशन
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

