14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp पर अब गुड मॉर्निंग मेसेज के साथ पैसे भी भेजें, शुरू हुआ UPI फीचर

अब तक तो आप व्हाट्सऐपकाइस्तेमाल चैटिंग करने के अलावा तस्वीरें, वीडियो, डॉक्यूमेंट और लोकेशन शेयर करने केलिए करते थे. अब इस मेसेंजर के जरिये आप पैसे भी भेज पायेंगे. दरअसल, एंड्रॉयड और आईओएस यूजर के लिए व्हाट्सऐप बीटा पर यूपीआई (यूनिवर्सल पेमेंट इंटरफेस) की शुरुआत हो गयी है. इस फीचर के जरिये यूजर व्हाट्सऐप से […]

अब तक तो आप व्हाट्सऐपकाइस्तेमाल चैटिंग करने के अलावा तस्वीरें, वीडियो, डॉक्यूमेंट और लोकेशन शेयर करने केलिए करते थे. अब इस मेसेंजर के जरिये आप पैसे भी भेज पायेंगे.

दरअसल, एंड्रॉयड और आईओएस यूजर के लिए व्हाट्सऐप बीटा पर यूपीआई (यूनिवर्सल पेमेंट इंटरफेस) की शुरुआत हो गयी है. इस फीचर के जरिये यूजर व्हाट्सऐप से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं. आईओएस के लिए यह व्हॉट्सऐप के वर्जन 2.18.21 और आईओएस के लिए 2.18.41 के साथ आया है.

यहां यह जानना गौरतलब है कि दुनियाभर में व्हाट्सऐप के 150करोड़ लोग इस्तेमाल करते हैं, इसमें से लगभग 25करोड़ यूजर्स सिर्फ भारत में ही मौजूद हैं. ऐसे में यूपीआई और व्हाट्सऐप की जुगलबंदी को डिजिटल पेमेंट की दुनिया में एक बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है.

कैशलेस अभियान की शुरुआत के बाद देश में डिजिटल पेमेंट के कई प्लैटफॉर्म्स शुरू किये गये हैं, इनमें पेटीएम, गूगल तेज जैसे नाम खास हैं. जहां,देश में पेटीएमके 18 करोड़ यूजर्स हैं वहीं गूगल तेज ने अपनी लांचिंग के कुछ ही माह के भीतर 1.25 करोड़ से ज्यादा का यूजरबेस तैयार कर लिया है.

व्हाट्सऐप से पैसों का लेनदेन करने के लिए दोनों यूजर (पैसे देने वाले और पैसे लेने वाले) के पास यह पेमेंट फीचर होना जरूरी है.

यह फीचर फिलहाल व्हाट्सऐप बीटा के सीमित यूजर्स को ही उपलब्ध हुआ है. यह फीचर चैट विंडो के अटैचमेंट वाले सेक्शन में दिया गया है. अब गैलरी, वीडियो, डॉक्यूमेंट वाली लिस्ट में यूपीआई का विकल्प भी जुड़ गया है. इसे क्लिक करते ही एक विंडो खुलती है, जहां बैंकों का विकल्प दिखने लगता है.

इसके बाद आप अपने बैंक एकाउंट केजरिये यूपीआई से जुड़ सकते हैं. नये यूपीआई यूजर को यहां अपना एक ऑथेंटिकेशन पिन बनाना होगा. अगर आपने अब तक इसका इस्तेमाल नहीं किया है, तो सीधे यूपीआई या फिर बैंक के वेबसाइट या ऐप पर जाकर यूपीआई एकाउंट भी जेनरेट करना होगा.

WhatsApp पेमेंट फीचर ऐसे करता है काम

  • सबसे पहले आपको जिसे पैसे भेजने हैं, उसकी व्हाट्सऐप फ्रोफाइल पर जायें.
  • इसके बाद चैट विंडो पर मौजूद अटैचमेंट आइकॉनको सेलेक्ट करें
  • अब पेमेंट ऑप्शन नजर आयेगा. इसे क्लिक कर आपकेसामने नियमऔर शर्तें आयेंगी. इन्हें एक्सेप्ट करें.
  • इसकेबाद यूजर को अपने नंबर को वेरीफाई कराना होगा.
  • व्हाट्सऐप पेमेंट फीचर 70 बैंकों को सपोर्ट करता है और आप इस लिस्ट में मौजूद अपने बैंक को चुन सकते हैं.
  • अगर आपके पास UPI अकाउंट नहीं है, तो व्हाट्सऐप पेमेंट के तहत आपको UPI अकाउंट बनाने का ऑप्शन भी मिलता है.
  • जैसे ही आपका व्हाट्सऐप पेमेंट अकाउंट सेटअप हो जाता है आप पैसे पाने या भेजने के लिए बिलकुल तैयार हैं.
  • अब आप उस कॉन्टैक्ट का चुनाव करें, जिस पर आप पेमेंट भेजना चाहते हैं. इसके बाद बैंक अकाउंट का चुनाव करें और राशि भरें और अब अपना UPI पिन डालें और अब आपका पेमेंट हो गया है.
  • व्हाट्सऐप के इस पेमेंट फीचर के तहतआप जब चाहें,अपनी पेमेंट हिस्ट्री भी देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

WhatsApp के जरिये पिछड़े लोगों के जीवन में बदलाव ला रहे हैं झारखंड के धनंजय कुमार सिंह

व्हाट्सएप का कोई भी नया फीचर पहुंचेगा सबसे पहले आप तक, जानने के लिए क्लिक करें

WhatsApp का बिजनेस ऐप भारत में लांच, जानें इसकी खूबियां…!

इंस्टाग्राम और व्हॉट्सएप बने सबसे लोकप्रिय, 1 दिन में व्हॉट्सएप उपभोक्ता भेजते हैं करीब 60 अरब मैसेज

WhatsApp पर गलती से भेजा मैसेज, सात मिनट में कर सकेंगे डिलीट

WhatsApp लाया नया फीचर, शेयर करें Live Location, यह है तरीका…!

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें