नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने जुलाई महीने में 1500 रुपये जमा कराने के बाद फ्री में इंडिया का 4जी फीचर फोन देने का ऐलान किया था. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा था कि उनका लक्ष्य डिलीवरी शुरू होने के एक पखवाड़े के अंदर करीब 60 लाख उपभोक्ताओं तक अपनी पहुंच बनाने का है, लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की ओर से पेश किया गया है यह 4जी फीचर फोन न तो फ्री है और न ही 1500 रुपये का है. इसका असली पेंच कहीं और फंसा है, जिसे देश का आम ग्रामीण मोबाइल उपभोक्ता नहीं जानता है. अगर कंपनी की इस पेंच को आम मोबाइल उपभोक्ता इस पेंच को जान जायेगा, तो एक बार वह सोचने के लिए मजबूर तो जरूर होगा.
इसे भी पढ़ें: Reliance Jio के 4जी फीचर फोन की शुरू हो गयी डिलीवरी, फर्स्ट लुक में दिखता है एेसा…
मीडिया में आ रही खबरों और जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा करें, तो जियो 4जी फीचर फोन को लेकर अब नयी शर्तें सामने आ रही हैं. भारतीय मोबाइल उपभोक्ताओं के सामने इस फोन को पेश करते समय मुकेश अंबानी ने कहा था कि यह फोन पूरी तरह से फ्री होगा. इसके लिए उपभोक्ताओं को 1500 रुपये जमा कराने होंगे, जो बाद में लौटा दिये जायेंगे, लेकिन सच्चाई यह नहीं है. जियो ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 4जी फीचर फोन से जुड़ी शर्तों का खुलासा किया है.
क्या है कंपनी की शर्तें…
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, अगर आप जियो फोन में सालभर में 1500 रुपये का रिचार्ज कराते हैं, तो फोन आपका और अगर नहीं करवाते हैं, तो कंपनी आपका फोन वापस ले लेगी. यानी कि एक साल में 1500 रुपये का रिचार्ज कराना जरूरी है और पूरी तीन साल में 4500 रुपये का. इसका मतलब यह कि यदि आपको अपने मोबाइल का 1500 रुपये वापस लेने हैं और साथ में मोबाइल भी रखना है, तो पूरे तीन साल में आपको 4500 रुपये का रिचार्ज कराना जरूरी है.
फोन वापस करने के लिए बड़ी राशि का भुगतान
इतना ही नहीं, कंपनी की वेबसाइट पर कुछ छिपी हुई शर्तें भी सामने आयी हैं, जिसमें उपभोक्ता फोन को तीन साल से पहले वापस कर सकता है, लेकिन उसके लिए उसे बड़ी रकम का भुगतान करना होगा.
तीन साल में 4500 रुपये का रिचार्ज जरूरी
कंपनी की वेबसाइट पर जारी की गयी शर्तों के अनुसार, जियो फोन के उपभोक्ताओं को एक साल में किसी भी हालत में 1500 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. यानी एक महीने में करीब 125 रुपये का रिचार्ज कराना है. इसके साथ ही कहा यह भी जा रहा है कि यदि उपभोक्ता तीन साल के दौरान 4500 रुपये का रिचार्ज कराता है, तभी उसे 1500 रुपये वापस मिल सकेगा.
फोन लौटाने पर जीएसटी के साथ अन्य टैक्सों का भी करना होगा भुगतान
इतना ही नहीं, अगर किसी ग्राहक को जियो फोन लौटाना चाहता है, तो उसे 1500 रुपये देने होंगे. उसके साथ ही, जीएसटी और दूसरे टैक्स का भी भुगतान करना होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.