Richest Bollywood Actresses: जब बात बॉलीवुड की आती है, तो हम अक्सर ग्लैमर, एक्टिंग और हिट फिल्मों की बात करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी फेवरेट एक्ट्रेसेस की जेब में कितना पैसा है? हाल ही में सामने आई एक लिस्ट ने सबका ध्यान खींचा है, जिसमें बताया गया है कि कौन-सी एक्ट्रेस कितने करोड़ की मालकिन है.
सबसे अमीर एक्ट्रेस कौन?
इस लिस्ट में एक नाम ऐसा है जिसने सबको पीछे छोड़ दिया है और वह नाम है जूही चावला का. जूही की कुल संपत्ति लगभग 7,790 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जो किसी भी अन्य एक्ट्रेस के मुकाबले कहीं ज्यादा है. उनकी इस भारी-भरकम कमाई का राज सिर्फ फिल्में नहीं, बल्कि उनके बिजनेस और क्रिकेट टीम ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ में हिस्सेदारी भी है.
नंबर 2 और 3 पर किनका राज हैं?
जूही के बाद अगर हम ग्लोबल स्टार्स की बात करें, तो ऐश्वर्या राय बच्चन दूसरे नंबर पर टिकी हुई हैं. उनकी कुल नेट वर्थ करीब 900 करोड़ रुपये के आसपास है. ऐश्वर्या सालों से ब्रांड्स का चेहरा रही हैं और उनकी इंटरनेशनल लेवल पर अलग ही पहचान है. वहीं, हमारी ‘देसी गर्ल’ यानी प्रियंका चोपड़ा जोनस भी इस रेस में बिल्कुल पीछे नहीं हैं. प्रियंका की संपत्ति 850 से 900 करोड़ रुपये के बीच आंकी गई है. प्रियंका ने न केवल बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड और अपने रेस्टोरेंट व हेयरकेयर बिजनेस से भी काफी पैसा कमाया है.
बॉलीवुड की सबसे अमीर ऐक्ट्रेसेज की लेटेस्ट लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए गए ट्वीट पर क्लिक करें:
🚨 Top 10 Richest Actresses in India (Estimated Net Worth)
— Beats in Brief 🗞️ (@beatsinbrief) January 14, 2026
1. Juhi Chawla ~₹7,790 crore
2. Aishwarya Rai Bachchan ~₹900 crore
3. Priyanka Chopra Jonas ~₹850–900 crore
4. Deepika Padukone ~₹400–500 crore
5. Kareena Kapoor Khan ~₹700–705 crore
6. Anushka Sharma ~₹650–665… pic.twitter.com/eATLZ7ICXT
क्या यंग स्टार्स सीनियर एक्ट्रेसेस को चुनौती दे रही हैं?
आजकल की एक्ट्रेसेस सिर्फ एक्टिंग तक सीमित नहीं हैं, वे स्मार्ट इन्वेस्टर भी बन चुकी हैं. करीना कपूर खान इस लिस्ट में 700 से 705 करोड़ रुपये के साथ मजबूती से बनी हुई हैं. वहीं, अनुष्का शर्मा भी अपने प्रोडक्शन हाउस और ब्रांड्स के जरिए 650 से 665 करोड़ रुपये की मालकिन हैं. अगर हम आलिया भट्ट की बात करें, तो उनकी संपत्ति को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट्स हैं, जो 229 से 550 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती हैं. आलिया ने ‘एड-ए-मम्मा’ जैसे ब्रांड से काफी सक्सेस पाई है. इसके साथ ही श्रद्धा कपूर की नेट वर्थ भी 500 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जो दिखाता है कि यंग जनरेशन भी पैसे बनाने में पीछे नहीं है.
बाकी स्टार्स की लिस्ट में क्या हाल है?
इस लिस्ट में ‘मस्तानी’ दीपिका पादुकोण का नाम भी ऊपर आता है, जिनकी नेट वर्थ 400 से 500 करोड़ रुपये के बीच है. दीपिका न केवल टॉप लेवल की एक्ट्रेस हैं बल्कि उनका अपना स्किनकेयर ब्रांड भी है. ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित की बात करें तो वो 250 से 300+ करोड़ रुपये के साथ आज भी अपना जलवा बरकरार रखे हुए हैं. वहीं, बॉलीवुड की फिटेस्ट एक्ट्रेस कटरीना कैफ की संपत्ति 240 से 300 करोड़ रुपये के आसपास है. कटरीना का मेकअप ब्रांड ‘के ब्यूटी’ भी उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा है. कुल मिलाकर, ये लिस्ट साफ करती है कि ये ऐक्ट्रेसेज सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं, बल्कि बिजनेस की दुनिया में भी असली ‘बॉस’ हैं.
ये भी पढ़ें:अब जेब में रहेगा PF का पैसा, UPI के जरिए चुटकियों में होगा क्लेम! जानिए कैसे
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

