18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब जेब में रहेगा PF का पैसा, UPI के जरिए चुटकियों में होगा क्लेम! जानिए कैसे

EPFO UPI Withdrawal: ईपीएफओ जल्द ही पीएफ निकासी की प्रक्रिया को UPI से जोड़कर बेहद आसान बनाने जा रहा है. अब कर्मचारियों को जटिल पोर्टल और हफ्तों के इंतजार से मुक्ति मिलेगी. NPCI के सहयोग से तैयार इस नए सिस्टम के जरिए आप सीधे मोबाइल ऐप से झटपट अपना पैसा निकाल सकेंगे.

EPFO UPI Withdrawal: भारत में करोड़ों नौकरीपेशा लोगों के लिए भविष्य निधि (PF) का पैसा उनके बुढ़ापे का सहारा और आपातकालीन स्थितियों का सबसे बड़ा रक्षक होता है. चाहे घर में शादी हो, बच्चों की उच्च शिक्षा हो या कोई मेडिकल इमरजेंसी, PF की राशि हमेशा एक सुरक्षा कवच की तरह काम करती है. हालांकि, अब तक इस पैसे को निकालने की प्रक्रिया काफी जटिल और थकाऊ रही है. फॉर्म भरने से लेकर कंपनी के वेरिफिकेशन तक, कर्मचारियों को हफ्तों इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब यह सब बीते दिनों की बात होने वाली है.

UPI जैसा आसान होगा पीएफ निकालना

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक क्रांतिकारी कदम उठाने जा रहा है. जल्द ही PF निकासी की प्रक्रिया उतनी ही सरल हो जाएगी, जितना किसी को UPI के जरिए पैसे भेजना होता है. EPFO एक ऐसा डिजिटल सिस्टम तैयार कर रहा है, जहां खाताधारकों को लंबी कागजी कार्रवाई या जटिल ऑनलाइन पोर्टल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर इस तकनीक पर तेजी से काम चल रहा है.

कैसे काम करेगा यह नया सिस्टम?

इस नई सुविधा के तहत, PF सब्सक्राइबर्स सीधे अपने मोबाइल में मौजूद UPI ऐप से निकासी के लिए रिक्वेस्ट भेज सकेंगे.

  • जैसे ही आप ऐप पर रिक्वेस्ट डालेंगे, EPFO का सिस्टम बैकएंड में आपके आधार, बैंक खाते और PF रिकॉर्ड का मिलान खुद ही कर लेगा.
  • अगर आपकी सभी जानकारियां सही पाई जाती हैं, तो क्लेम को तुरंत मंजूरी मिल जाएगी. इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि मैन्युअल गलतियों के कारण क्लेम रिजेक्ट होने का डर भी खत्म हो जाएगा.

किन ऐप्स पर मिलेगी यह सुविधा?

शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस सर्विस का आगाज़ सरकारी BHIM (भीम) ऐप से हो सकता है.

  • शुरुआत में सुरक्षा के लिहाज से पूरी राशि निकालने की अनुमति नहीं होगी. RBI के नियमों के मुताबिक एक लिमिट तय की जाएगी.
  • भीम ऐप पर सफल परीक्षण के बाद, इसे Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे अन्य लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स पर भी रोलआउट किया जा सकता है.

कब तक शुरू होगी यह सर्विस?

EPFO का लक्ष्य अगले 2 से 3 महीनों के भीतर इस सिस्टम को लाइव करने का है. वर्तमान में इसके तकनीकी ढांचे की टेस्टिंग चल रही है. एक बार सुरक्षा मानकों पर खरा उतरने के बाद, इसे आम जनता के लिए पेश कर दिया जाएगा.

Also Read: क्या आपके खाते में भी नहीं आई लाडकी बहिन योजना की किस्त? जनवरी की इन्स्टॉल्मेंट को लेकर आया बड़ा अपडेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel