3 Reality Shows Soon: अगर ‘बिग बॉस 19’ खत्म होने के बाद आपका एंटरटेनमेंट थोड़ा फीका पड़ गया है, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. टीवी और ओटीटी पर बहुत जल्द तीन नए रिएलिटी शोज दस्तक देने वाले हैं, जिन्हें होस्ट करेंगे बॉलीवुड के बड़े नाम. अक्षय कुमार, फराह खान और सुनील शेट्टी, तीनों अपने-अपने अंदाज में दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहे हैं. चलिए आसान भाषा में जानते हैं इन तीनों शोज के बारे में.
व्हील ऑफ फॉर्च्यून
दुनिया का मशहूर गेम शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ अब भारत में भी आने वाला है. साल 1975 से चल रहा यह शो पहली बार इंडियन ऑडियंस के लिए तैयार किया जा रहा है. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने इसकी घोषणा कर दी है और खास बात ये है कि इसे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार होस्ट करेंगे. फिलहाल शो की लॉन्च डेट सामने नहीं आई है.
शो का फॉर्मेट क्या होगा?
शो में कंटेस्टेंट हॉटसीट पर बैठकर एक व्हील घुमाएगा. व्हील जहां रुकेगा, उसी के हिसाब से प्राइज मनी और सवाल तय होगा. सवाल सीधे नहीं होंगे, बल्कि पजल के रूप में आएंगे, जिन्हें सॉल्व करने पर इनाम मिलेगा.
भारत के सुपर फाउंडर्स
सुनील शेट्टी भी अपना नया बिजनेस रिएलिटी शो लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है ‘भारत के सुपर फाउंडर्स’. यह शो काफी हद तक ‘शार्क टैंक इंडिया’ जैसा होगा, जहां नए और दमदार स्टार्टअप्स को फंडिंग का मौका मिलेगा. यह शो 16 जनवरी से MX Player पर स्ट्रीम होगा.
द 50
रिएलिटी शो ‘द 50’ को फराह खान होस्ट करेंगी, जिसमें 50 सेलेब्स को 50 दिनों के लिए एक घर में रखा जाएगा. टास्क होंगे, ड्रामा होगा और 50 दिन बाद विनर चुना जाएगा. यह शो 1 फरवरी से रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर और रात 10:30 बजे कलर्स चैनल पर आएगा.

