Nikhil Kamath on Indian Startups: Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामथ ने ANI से बातचीत में भारतीय स्टार्टअप्स की सफलता पर बड़ी बात कही है. उन्होंने बताया कि आज पूरी दुनिया में भारत की चर्चा हो रही है और विदेशी निवेशक भारत में पैसा लगाने के लिए बहुत उत्सुक हैं. निखिल के अनुसार, पिछले 10 साल भारत के स्टार्टअप्स के लिए बहुत शानदार रहे हैं.
सरकार और सही नीतियों का कमाल
निखिल कामथ ने ANI से कहा कि भारत में स्टार्टअप्स के तेजी से बढ़ने की कई वजहें हैं, लेकिन सबसे बड़ी वजह यहां की स्थिर सरकार और उसकी नीतियां हैं. उन्होंने कहा कि हम जिन दूसरे देशों से मुकाबला कर रहे हैं, वहां अक्सर नीतियां बदलती रहती हैं, लेकिन भारत में सरकार का कामकाज और नियम स्थिर रहे हैं, जिसका बहुत अच्छा असर पड़ा है.
विदेशी इंवेस्टर्स की पहली पसंद बना भारत
निखिल कामथ ने बताया कि जब वह विदेश यात्रा पर जाते हैं और वहां के इंवेस्टर्स से मिलते हैं, तो एक बड़ा फर्क नजर आता है. उन्होंने ANI को जानकारी दी कि आज पश्चिमी देशों के निवेशक यूरोप, चीन या अमेरिका की अर्थव्यवस्था को लेकर भले ही थोड़े परेशान हों, लेकिन भारत को लेकर वे बहुत भरोसे में हैं. उनका मानना है कि भारत ने अपने यहां व्यापार के लिए जो माहौल बनाया है, वह काबिल-ए-तारीफ है.
Also Read: खत्म हो गया 10 मिनट में डिलीवरी का दौर, जेप्टो, इंस्टामार्ट और फ्लिपकार्ट मिनट्स का बड़ा फैसला
निखिल ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि एक देश के रूप में हमने बहुत बढ़िया काम किया है, लेकिन अभी और भी बहुत कुछ करना बाकी है. उन्हें पूरा यकीन है कि आने वाले समय में भारत में और भी बड़े बदलाव होंगे. कुल मिलाकर, उनके लिए पिछला 10 साल भारतीय स्टार्टअप्स की दुनिया के लिए एक यादगार सफर रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

