17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Royal Kesariya Sabudana Kheer:बसंत पंचमी पर बनाएं खास शाही और मलाईदार साबूदाना खीर

Royal Kesariya Sabudana Kheer : इस बसंत पंचमी पर साधारण मीठे को छोड़ें और बनाएं यह शाही मलाईदार केसरिया साबूदाना खीर. केसर की खुशबू और मेवों के तड़के वाली यह आसान रेसिपी आपके त्योहार में चार चांद लगा देगी.

Royal Kesariya Sabudana Kheer: बसंत पंचमी का मतलब विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना.ऐसे में मां सरस्वती को भोग लगाने के लिये कुछ खास बनाना भी बेहद जरुरी होता है. अगर आप इस बार साधारण मीठे चावल या हलवे से हटकर कुछ बेहद खास बनाना चाहते हैं तो मलाईदार साबूदाना खीर से बेहतर क्या हो सकता है. इसमें केसर की भीनी-भीनी खुशबू, घी में भुने हुए मेवों का कुरकुरापन और दूध का मलाईदार गाढ़ापन इसे एक ‘शाही’ अनुभव देता है. ऐसे में इस सरस्वती पूजा पर ट्राय करते हैं कुछ हटके मलाईदार साबूदाना खीर.

सामग्री

  • साबूदाना – 1 कप
  • दूध – 1 लीटर (पूरा मलाईदार)
  • शक्कर – ½ कप (स्वाद अनुसार)
  • केसर – 10–12 धागे
  • पानी – 2–3 टेबलस्पून (केसर भिगोने के लिए)
  • इलायची पाउडर – ½ टीस्पून
  • काजू, बादाम, पिस्ता – सजावट के लिए
  • घी – 1 टीस्पून (ऑप्शनल, खीर को और शाही बनाने के लिए)

बनाने की विधि

  • साबूदाना भिगोना: साबूदाना को 30 मिनट के लिए पानी में भिगो दें. भिगोने के बाद पानी निथार लें.
  • केसर भिगोना: केसर के धागों को 2 से 3 टेबलस्पून गर्म दूध में डालकर 10 से 15 मिनट के लिए रख दें. इससे खीर का रंग और खुशबू बढ़ेगी.
  • दूध गर्म करना : एक भारी तले वाले बर्तन में दूध को धीमी आंच पर गर्म करें. जब दूध उबलने लगे उसमें साबूदाना डालें.
  • साबूदाना पकाना: साबूदाना को धीमी आंच पर पकाएं और बीच-बीच में चलाते रहें ताकि यह बर्तन में चिपके नहीं.
  • शक्कर और इलायची डालना: जब साबूदाना लगभग पक जाए तब शक्कर और इलायची पाउडर डालें. अच्छी तरह मिलाएं.
  • केसर और घी मिलाना: भिगोया हुआ केसर और घी डालें. धीमी आंच पर 2 से 3 मिनट और पकाएं.
  • सजावट: खीर को सर्विंग बाउल में निकालें और ऊपर से कटे हुए काजू, बादाम और पिस्ता डालें.
  • परोसना: इसे गरम या ठंडा दोनों तरह परोसा जा सकता है.बसंत पंचमी या किसी भी त्योहार पर यह शाही और मलाईदार खीर आपके मेहमानों को बहुत पसंद आएगी.

Also Read : Kaju Besan Laddu Recipe in Hindi: मकर संक्रांति पर मिनटों में बनाए हलवाई जैसे दानेदार काजू बेसन लड्डू

Also read : Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर ऐसे बनाएं स्वादिष्ट गुड़ का हलवा,उंगली चाटते रह जाएंगे लोग

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel