Table of Contents
Tejashwi Pran Patra: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र को ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ नाम दिया गया है. पटना के मौर्या होटल में राजद, कांग्रेस, वीआईपी और वामदलों के महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी हुआ, जिसे तेजस्वी प्रण पत्र नाम दिया गया है. घोषणा पत्र जारी करते समय महागठबंधन के सभी दलों के नेता मौजूद रहे.
दीपांकर बोले- पहले दिन से लागू होगा ‘तेजस्वी प्रण पत्र’
तेजस्वी प्रण पत्र जारी किये जाने के बाद भाकपा माले के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि जैसे ही बिहार में तेजस्वी यादव की अगुवाई में महागठबंधन की सरकार बनेगी, पहले दिन से इसे लागू किया जायेगा. इस अवसर पर तेजस्वी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 20 वर्षों में जो विकास कार्य नहीं किया, उसे सत्ता में आने पर ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार 20 महीने में पूरा करेगी.

तेजस्वी बोले- जब बिहार ठान लेता है, तो उसे पूरा करता है
तेजस्वी यादव ने कहा कि अपने ‘प्रण पत्र’ को हम पूरा करेंगे. आप सब लोगों को कहना चाहते हैं कि जब भी बिहार ठान लेता है, तो उसे पूरा करता है. कुछ बाहरी शक्तियां बिहार को उपनिवेश बनाना चाहती हैं. हम ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि बीजेपी के लोगों ने नीतीश कुमार को पुतला बना दिया.’
शराबरोधी कानून से ‘ताड़़ी’ को मिलेगी छूट
इससे पहले सारण के परसा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया, तो बिहार में शराबरोधी कानून से ‘ताड़ी’ को छूट दी जायेगी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बेरोजगारी और महंगाई से तंग आ चुकी है.
इसे भी पढ़ें
Bihar Election 2025: बुरे फंसे प्रशांत किशोर! चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस, जानें पूरा मामला
बिहार में चुनाव प्रचार चरम पर, सभी दलों के अपने दावे, अपने वादे, आरोप-प्रत्यारोप भी जारी
RJD Rebels Fired: वोटिंग से पहले एक्शन में राजद, रितु जायसवाल समेत 27 बागियों को पार्टी से निकाला

