16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tejashwi Pran Patra: क्या है तेजस्वी प्रण पत्र! बिहार चुनाव से पहले क्या बोले तेजस्वी यादव

Tejashwi Pran Patra: तेजस्वी यादव ने कहा कि अपने ‘प्रण पत्र’ को हम पूरा करेंगे. आप सब लोगों को कहना चाहते हैं कि जब भी बिहार ठान लेता है, तो उसे पूरा करता है. कुछ बाहरी शक्तियां बिहार को उपनिवेश बनाना चाहती हैं. हम ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि बीजेपी के लोगों ने नीतीश कुमार को पुतला बना दिया.’

Tejashwi Pran Patra: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र को ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ नाम दिया गया है. पटना के मौर्या होटल में राजद, कांग्रेस, वीआईपी और वामदलों के महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी हुआ, जिसे तेजस्वी प्रण पत्र नाम दिया गया है. घोषणा पत्र जारी करते समय महागठबंधन के सभी दलों के नेता मौजूद रहे.

दीपांकर बोले- पहले दिन से लागू होगा ‘तेजस्वी प्रण पत्र’

तेजस्वी प्रण पत्र जारी किये जाने के बाद भाकपा माले के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि जैसे ही बिहार में तेजस्वी यादव की अगुवाई में महागठबंधन की सरकार बनेगी, पहले दिन से इसे लागू किया जायेगा. इस अवसर पर तेजस्वी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 20 वर्षों में जो विकास कार्य नहीं किया, उसे सत्ता में आने पर ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार 20 महीने में पूरा करेगी.

Tejashwi Pran Patra Bihar Election 2025 Tejashwi Yadav India Alliance Party
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते भाकपा माले के नेता दीपांकर भट्टाचार्य.

तेजस्वी बोले- जब बिहार ठान लेता है, तो उसे पूरा करता है

तेजस्वी यादव ने कहा कि अपने ‘प्रण पत्र’ को हम पूरा करेंगे. आप सब लोगों को कहना चाहते हैं कि जब भी बिहार ठान लेता है, तो उसे पूरा करता है. कुछ बाहरी शक्तियां बिहार को उपनिवेश बनाना चाहती हैं. हम ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि बीजेपी के लोगों ने नीतीश कुमार को पुतला बना दिया.’

शराबरोधी कानून से ‘ताड़़ी’ को मिलेगी छूट

इससे पहले सारण के परसा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया, तो बिहार में शराबरोधी कानून से ‘ताड़ी’ को छूट दी जायेगी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बेरोजगारी और महंगाई से तंग आ चुकी है.

इसे भी पढ़ें

Bihar Election 2025: बुरे फंसे प्रशांत किशोर! चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस, जानें पूरा मामला

बिहार में चुनाव प्रचार चरम पर, सभी दलों के अपने दावे, अपने वादे, आरोप-प्रत्यारोप भी जारी

Maithili Thakur Networth: 25 साल की मैथिली ठाकुर के पास कितनी है संपत्ति, नकद से बैंक बैलेंस तक यहां जानें

RJD Rebels Fired: वोटिंग से पहले एक्शन में राजद, रितु जायसवाल समेत 27 बागियों को पार्टी से निकाला

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel