9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RJD Rebels Fired: वोटिंग से पहले एक्शन में राजद, रितु जायसवाल समेत 27 बागियों को पार्टी से निकाला

RJD Rebels Fired: बिहार चुनाव से पहले राजद ने बागियों को ठिकाने लगाना शुरू कर दिया है. पार्टी ने एक साथ 27 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. निकाले गये नेताओं में परसा के विधायक छोटे लाल यादव, राजद की चर्चित नेता रितु जायसवाल सहित कई नेता शामिल हैं. पूरी लिस्ट यहां देखें.

RJD Rebels Fired|Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले बागियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पार्टी की चर्चित महिला नेता रितु जायसवाल समेत 27 लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. ये सभी अलग-अलग जिलों से हैं. इनमें से कुछ लोग राजद के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, तो कुछ लोगों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोप हैं. राजद के इन सभी 27 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने का आदेश प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने जारी कर दिया है.

राजद से निकाले गये नेताओं में 4 पूर्व विधायक शामिल

सोमवार को पार्टी ने कहा कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में राजद के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ या पार्टीविरोधी गतिविधियों में लिप्त पार्टी के नेताओं/कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है. पार्टी से निकाले गये लोगों में 4 पूर्व विधायक, प्रखंड अध्यक्ष से लेकर जिला महासचिव तक शामिल हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Bihar Election 2025: आरजेडी से निष्कासित 27 नेताओं की लिस्ट

क्रम सं.निष्कासित नेता का नामजिला/क्षेत्र
1छोटे लाल राय, विधायकपरसा
2रितु जायसवालपरिहार
3राम प्रकाश महतो, पूर्व विधायककटिहार
4अनिल सहनी, पूर्व विधायकमुजफ्फरपुर
5सरोज यादव, पूर्व विधायकबड़हरा
6गणेश भारती, पूर्व विधान पार्ष्दमुजफ्फरपुर
7मो कामरान, विधायकगोविंदपुर
8अनिल यादव, पूर्व विधायकनरपतगंज
9अक्षय लाल यादव, पूर्व प्रत्याशीचिरैया
10राम सखा महतो, जिला प्रधान महासचिवचेरिया बरियारपुर
11अवनिश कुमार, राज्य परिषद सदस्यभागलपुर
12भगत यादवशेरघाटी
13मुकेश यादवसंदेश
14संजय राय, जिला प्रधान महासचिववैशाली
15कुमार गौरव, उपाध्यक्ष, अति पिछड़ा प्रकोष्ठदरभंगा
16राजीव कुशवाला, जिला महासचिवदरभंगा
17महेश प्रसाद गुप्ता, जिलाध्यक्ष, व्यावसायिक प्रकोष्ठजाले
18वकील प्रसाद यादवजाले
19पूनम देवी गुप्ता, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्षमोतिहारी
20सुबोध यादव, पूर्व अध्यक्ष, किसान प्रकोष्ठमोतिहारी
21सुरेंद्र प्रसाद यादव, प्रदेश महासचिवसोनपुर, सारण
22नीरज रायजगदीशपुर
23अनिल चंद्र कुशवाहा, प्रदेश महासचिववैशाली
24अजीत यादव, जिला प्रवक्ता, सुल्तानगंजभागलपुर
25मोती यादव, गोपालपुरभागलपुर
26रामनरेश पासवान, चिरैया प्रखंड अध्यक्षपूर्वी चंपारण
27अशोक चौहान, पताही प्रखंड अध्यक्षपूर्वी चंपारण
स्रोत : राजद

बिहार विधानसभा में कुल कितनी सीटें हैं?

बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं. इन सभी सीटों पर 2 चरणों में मतदान कराया जा रहा है.

बिहार में वोटिंग कब होगी?

बिहार में 2 चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर 2025 को और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर 2025 को होगी. सभी सीटों पर 14 नवंबर को मतगणना एक साथ होगी. उसी दिन शाम तक परिणाम आ जाने की उम्मीद है.

बिहार चुनाव के पहले चरण में कितने उम्मीदवार हैं मैदान में?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में कुल 1314 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. कुल 2496 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें से 487 के नामांकन रद्द हो गये. 70 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया. इसके बाद मैदान में 1314 उम्मीदवार रह गये हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की महत्वपूर्ण जानकारियां

कुल सीटें : 243
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें : 38
अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटें : 2
कुल पंजीकृत मतदाता : 7,42,00,000
पुरुष मतदाता : लगभग 3,92,70,804
महिला मतदाता : लगभग 3,49,82,828
चुनाव की तारीख : 6 नवंबर और 11 नवंबर 2025
मतगणना की तारीख : 14 नवंबर 2025
85 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर : 4,03,985
18 से 19 साल के वोटर, जो पहली बार करेंगे मतदान : 14,01,050
दिव्यांग मतदाताओं की संख्या : 7,20,709
थर्ड डेंजर वोटर की संख्या : 17254
ड्राफ्ट रोल से बाहर हुए वोटर के नंबर : 65,64,075
फाइनल वोटर लिस्ट से बाहर वोटर्स की संख्या : 3,66,742
दावा और आपत्ति के दौरान जुड़े नाम : 21,53,343
मुख्य राजनीतिक दल जो लड़ रहे चुनाव : जनता दल यूनाइटेड (जदयू), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस, वामदल (सीपीआई, सीपीआई एम-एल), लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास (लोजपा आर) जन सुराज पार्टी, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी), एआईएमआईएम, हम, वीआईपी

इसे भी पढ़ें

महुआ विधानसभा के राजद कार्यकर्ताओं के दिल में तेज प्रताप! कहा- घी दाल में ही गिरता है

औरंगाबाद में गुरु-शिष्य की चुनावी जंग में मात्र 23 वोट से हुआ था हार-जीत का फैसला, आज तक नहीं टूटा रिकॉर्ड

Anant Singh Networth: 37.18 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं अनंत सिंह, उनसे धनवान उनकी पत्नी

ये ‘जंजीर’ और वो ‘जंजीर’, बिहार विधानसभा चुनाव में किसने दिलायी जॉर्ज फर्नांडीस की याद

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel