16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anant Singh Networth: 37.18 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं अनंत सिंह, उनसे धनवान उनकी पत्नी

Anant Singh Networth: जदयू प्रत्याशी ने इस साल 2 करोड़ से अधिक रुपए की टोयटा लैंड क्रूजर कार खरीदी है. दोनों पति-पत्नी गहने के शौकीन हैं. उनके पास लगभग 91 लाख के जेवरात हैं. अनंत कुमार सिंह पर 27.49 करोड़ और उनकी पत्नी पर 23.51 करोड़ का लोन है. उन पर अलग-अलग थाने में 28 मामले दर्ज हैं.

Anant Singh Networth|Mokama Vidhan Sabha Chunav: पटना जिले में मंगलवार को मोकामा विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी अनंत कुमार सिंह और पालीगंज से माले प्रत्याशी संदीप सौरभ सहित 9 विधानसभा के 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. मोकामा विधानसभा से नामांकन भरने वाले जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह करोड़ों के मालिक हैं. उनके पास चल संपत्ति लगभग 26.66 करोड़ और अचल संपत्ति 11.22 करोड़ है. हालांकि, उनसे अधिक धनवान उनकी पत्नी नीलम देवी हैं. उनके पास चल संपत्ति 13.07 करोड़ और अचल संपत्ति 49.65 करोड़ रुपए है.

2 करोड़ से अधिक की लैंड क्रूजर कार के मालिक

जदयू प्रत्याशी ने इस साल 2 करोड़ से अधिक रुपए की टोयटा लैंड क्रूजर कार खरीदी है. दोनों पति-पत्नी गहने के शौकीन हैं. उनके पास लगभग 91 लाख के जेवरात हैं. अनंत कुमार सिंह पर 27.49 करोड़ और उनकी पत्नी पर 23.51 करोड़ का लोन है. उन पर अलग-अलग थाने में 28 मामले दर्ज हैं.

हजारों समर्थकों के साथ दाखिल किया नामांकन

मोकामा विधानसभा से जदयू प्रत्याशी के तौर पर पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में अपना नामांकन पर्चा निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया. इस दौरान हजारों समर्थक नामांकन स्थल पर मौजूद रहे. अनंत सिंह जिंदाबाद के नारे लगते रहे. नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद अनंत सिंह बाढ़ से मोकामा के लिए रोड शो करते हुए रवाना हो गये.

बिहार चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ब्राह्मणी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद नामांकन करने गये

मंगलवार को अनंत सिंह ने गांव के सुप्रसिद्ध ब्राह्मणी मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद बाढ़ के अपने कारगिल मार्केट परिसर पहुंचे. वहां से समर्थकों के साथ खुली जीप में निकले. एक घंटे का रोड शो करने के बाद उनका काफिला अनुमंडल कार्यालय पहुंचा.

Anant Singh Networth: शताब्दी द्वार से निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचे अनंत

नामांकन दाखिल करने के लिए दोपहर 12:20 बजे अनंत सिंह शताब्दी द्वार से निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में पहुंचे. दोपहर लगभग 1:50 बजे वह बाहर निकले. इसके बाद मोकामा की तरफ रवाना हो गये. इस दौरान करीब 30 किलोमीटर लंबा रोड शो निकला. सड़क के दोनों किनारे पंडारक से पचमहला गांव तक भारी संख्या में उनके समर्थकों ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया.

माले प्रत्याशी संदीप सौरभ के पास 49 लाख की चल-अचल संपत्ति

पालीगंज विधानसभा से विधायक और माले प्रत्याशी संदीप सौरभ ने नामांकन किया. उनके पास नकदी 45 हजार और उनकी पत्नी दिव्या राय के पास 5 हजार रुपए हैं. उनके पास 49.69 लाख रुपए की चल-अचल है. उनकी पत्नी के पास 4.55 लाख रुपए हैं. लैपटॉप मद का एक हजार रुपए लोन बाकी है.

12 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा

  • मोकामा से जदयू के अनंत कुमार सिंह
  • पालीगंज से माले के संदीप सौरभ, निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र कुमार, शंभु कुमार और सत्य नारायण यादव
  • पटना साहिब से राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के मो शबाब रहबर
  • बांकीपुर से जनता शासन पार्टी के चंद्रशेखर सिंह
  • कुम्हरार से सोशलिष्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया के सरोज कुमार सुमन
  • दानापुर से निर्दलीय प्रत्याशी शैलेश कुमार धीरज
  • मनेर से निर्दलीय प्रत्याशी विकास कुमार
  • फुलवारी से समता पार्टी के युवराज कुमार
  • बिक्रम से हिंदुस्तान विकास दल से शंभु प्रसाद शर्मा

इसे भी पढ़ें

कितनी संपत्ति के मालिक हैं रितेश पांडे, कभी कैसेट बेचकर गुजारा करते थे, अब बिहार चुनाव में एंट्री

कितनी संपत्ति की मालकिन हैं मैथिली ठाकुर, एक शो से कितनी कमाती हैं और अब चुनाव में एंट्री!

कितनी संपत्ति के मालिक हैं पवन सिंह, कभी पत्नी से विवाद तो बिहार चुनावों को लेकर बने चर्चा में

Bihar Election 2025: नॉमिनेशन के बाद एक दिन में 15 से ज्यादा जनसभा करेंगे तेजस्वी, दोहराएंगे 2020 वाला जोश

Bihar Election 2025: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को लालू यादव ने इस सीट से दिया टिकट, अवध बिहारी चौधरी पर भी जताया भरोसा

Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव के खिलाफ नहीं लड़ेंगे प्रशांत किशोर, इस नेता के भरोसे दिलायेंगे “अमेठी” जैसी हार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel