Maithili Thakur Net Worth: बिहार की मधुबनी जिले की बेटी और मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर अब सिर्फ संगीत जगत की पहचान नहीं हैं. अपनी सुरमयी आवाज़ से लोगों के दिलों को छूने वाली मैथिली अब राजनीतिक मैदान में भी कदम रख सकती हैं.
हाल ही में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह बिहार विधानसभा चुनाव में हिस्सा ले सकती हैं. 25 साल की इस युवा गायिका ने अपने संगीत से न केवल देश-दुनिया में नाम कमाया बल्कि अपने परिवार की जिंदगी भी बदल डाली है. उनकी एक शो की कमाई जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
बिहार चुनाव को लेकर गायिका मैथिली ठाकुर बोलीं – मैं राजनीति खेलने नहीं, बदलाव लाने आई हूं. अगर अपने क्षेत्र की सेवा का अवसर मिला तो इससे बड़ी बात नहीं होगी. #BiharElections2025 #MaithiliThakur #BJP #JDU #RJD #BiharPolitics #prabhatkhabar @RJDforIndia @BJP4India @Jduonline… pic.twitter.com/q0Jj5ajrgJ
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) October 7, 2025
संगीत में पहचान
मैथिली ठाकुर को राष्ट्रीय स्तर की पहचान ‘द राइजिंग स्टार’ शो से मिली. इसके बाद उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया, जहां उनकी भजन और लोकगीत प्रस्तुतियाँ लोकप्रिय हुईं. आज उनके यूट्यूब चैनल पर 51 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और सोशल मीडिया पोस्ट से वह हर महीने लगभग 50 लाख रुपये तक कमाती हैं.
लाइव शो और कमाई (Maithili Thakur Live Show and Earnings)
मैथिली सिर्फ ऑनलाइन ही नहीं, बल्कि लाइव शो से भी शानदार कमाई करती हैं.
- एक शो की फीस: 5 से 7 लाख रुपये
- मासिक शो की संख्या: 12 से 15
- मासिक अनुमानित कमाई: 90 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक
इन आंकड़ों से साफ है कि 25 साल की उम्र में मैथिली ने संगीत की दुनिया में आर्थिक सफलता भी हासिल कर ली है.

शुरुआती जीवन और शिक्षा
मैथिली ठाकुर की प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली में हुई. उनके पिता म्यूजिक क्लास चलाते थे, जिससे परिवार का खर्च चलता था. आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं थी, लेकिन मैथिली ने लगातार रियाज और मेहनत से अपनी कला को निखारा. उनकी मेहनत का परिणाम यह हुआ कि उन्हें नेशनल क्रिएटर अवार्ड और बिहार स्टेट आइकॉन का सम्मान भी मिला.
Also Read: PM किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी, जानें आपके खाते में कब तक आएंगे पैसे
मैथिली ठाकुर का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
मैथिली ठाकुर का जन्म बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी गांव में हुआ था.
मैथिली ठाकुर की इनकम कितनी है?
मैथिली ठाकुर एक शो के लिए 5 से 7 लाख रुपये चार्ज करती हैं और महीने में लगभग 12-15 शो करती हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया से भी वह हर महीने लगभग 50 लाख रुपये कमाती हैं. कुल मिलाकर उनकी मासिक कमाई 90 लाख से 1 करोड़ रुपये तक हो सकती है.
मैथिली ठाकुर की उम्र कितनी है?
मैथिली ठाकुर वर्तमान में 25 साल की हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

