21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कितनी संपत्ति के मालिक हैं पवन सिंह, कभी पत्नी से विवाद तो बिहार चुनावों को लेकर बने चर्चा में

Pawan Singh Net Worth: पवन सिंह, भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार, न केवल अपने गानों और फिल्मों के लिए बल्कि अपनी करोड़ों की संपत्ति और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. पत्नी विवाद और बिहार चुनावों के बीच उनकी शाही जिंदगी चर्चा में रहती है.

Pawan Singh Net Worth: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहे विवाद ने अब सार्वजनिक रूप ले लिया है. 5 अक्टूबर 2025 को ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए और बताया कि लखनऊ स्थित उनके घर पर पुलिस भी पहुंची थी. इस घटना के बाद पवन सिंह ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी. साथ ही, बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए चर्चा है कि पवन सिंह चुनावी मैदान में भी उतर सकते हैं. इसी बीच लोग उनकी संपत्ति, लाइफस्टाइल, कार कलेक्शन और आमदनी के स्रोत को लेकर जिज्ञासु हैं.

पवन सिंह की कुल संपत्ति

चुनाव आयोग द्वारा दायर हलफनामे के अनुसार, पवन सिंह के पास:

  • चल संपत्ति: 5.04 करोड़ रुपये
  • अचल संपत्ति: 11.70 करोड़ रुपये
  • 2022-23 में कुल आय: 51.58 लाख रुपये

बताया जाता है कि पवन सिंह एक फिल्म के लिए 40-50 लाख रुपये चार्ज करते हैं और एक गाने के लिए 2-3 लाख रुपये लेते हैं. इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट, स्टेज शो, एक्टिंग और गायन से भी कमाई करते हैं.

एक से बढ़कर एक गाड़ियों का कलेक्शन

Image 104
चुनाव आयोग द्वारा दायर हलफनामे में कार का जिक्र (स्क्रीनशॉट )
वर्षवाहनकीमत (रुपये)
2017Fortuner – Toyota (BR-03PA-9099)20,00,000
2017Innova High Eross – Toyota (JH-10EP-0333)24,78,400
2019Scooty – Suzuki M. Cycle (MH-02FM-1758)60,000
2023Land Rover/Range Rover (MH-02FH-0007)94,36,991

कितने पढ़ें लिखें है पवन सिंह

पवन सिंह की शिक्षा यात्रा भोजपुर, बिहार से शुरू हुई. उन्होंने आदर्श जनता प्राइमरी उच्च संस्कृत विद्यालय, भोजपुर से प्रारंभिक शिक्षा पूरी की. इसके बाद वर्ष 2004 में बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड से माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण की. उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने महाराजा कॉलेज, आरा से स्नातक की डिग्री हासिल की.

Also Read: 1 नवंबर से अमेरिका में ट्रक आयात पर 25% टैक्स, जानिए कैसे प्रभावित होंगी कंपनियां

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel