Ritesh Pandey Net Worth: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखें चुनाव आयोग द्वारा घोषित किए जाने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. अलग-अलग दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है. इसी बीच जन सुराज पार्टी ने गुरुवार, 9 अक्टूबर को अपने 51 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा में रही रोहतास जिले की करगहर सीट. इस सीट से भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय गायक और अभिनेता रितेश पांडे का नाम सामने आया, जिससे पूरे राज्य में राजनीतिक और मनोरंजन जगत दोनों में हलचल मच गई.
कैसेट बेचने से शुरू हुआ रितेश का सफर
रितेश पांडे का सफर आसान नहीं रहा. एक समय ऐसा भी था जब उन्हें आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा और गुजारा चलाने के लिए उन्हें संगीत की सीडी और कैसेट बेचनी पड़ी. लेकिन अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई.
उन्हें पहचान मिली फिल्म ‘बलमा बिहारवाला’ से, जिसमें वे अभिनेत्री पूनम दुबे के साथ नजर आए थे. यह फिल्म उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स में गिने जाते हैं.
रितेश पांडे की कमाई और कुल संपत्ति
रितेश पांडे आज सिर्फ एक गायक या अभिनेता नहीं, बल्कि एक सफल ब्रांड बन चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति (Net Worth) करीब 12 से 14 करोड़ रुपये के बीच है. वे एक फिल्म के लिए लगभग ₹20 लाख की फीस चार्ज करते हैं. इसके अलावा, वे स्टेज शो, एल्बम सॉन्ग्स, और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी अच्छी-खासी कमाई करते हैं. उनके कई गाने यूट्यूब पर ट्रेंडिंग लिस्ट में रहते हैं, जो उनकी लोकप्रियता का प्रमाण हैं.
सोशल मीडिया पर अपार फैन फॉलोइंग
रितेश पांडे सोशल मीडिया पर भी बेहद सक्रिय हैं. इंस्टाग्राम, फेसबुक, और यूट्यूब पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. उनके गाने न केवल भारत में, बल्कि नेपाल और मॉरीशस जैसे देशों में भी खूब सुने जाते हैं. उनकी सोशल मीडिया लोकप्रियता उन्हें ब्रांड प्रमोशन और डिजिटल विज्ञापन से भी आय का स्रोत प्रदान करती है. यही वजह है कि रितेश अब भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे महंगे और चर्चित कलाकारों में से एक बन चुके हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

