Table of Contents
Maithili Thakur Networth: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एक महिला उम्मीदवार की खूब चर्चा हो रही है. हालांकि, देश-विदेश में वह पहले ही अपनी पहचान बना चुकीं हैं, लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुईं हैं, वह सुर्खियों में हैं. बीजेपी ने उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार भी बनाया है. संभवत: वह इस बार के बिहार चुनाव की सबसे कम उम्र की प्रत्याशी होंगी. अब लोग जानना चाहते हैं कि यह युवती कौन है? कहां से चुनाव लड़ रही है? कहां की रहने वाली है? इसके पास कितनी संपत्ति है.
भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं हैं मैथिली ठाकुर
आईए, आपको जनता के द्वारा पूछे जा रहे इन सभी सवालों के जवाब हम यहां देते हैं. हम बात कर रहे हैं देश की प्रख्यात गायिका मैथिली ठाकुर की. जी हां. मैथिली ठाकुर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं हैं. वह मिथिलांचल की अलीनगर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. वह जोर-शोर से प्रचार में भी जुट गयीं हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह चुनाव जीत जायेंगी.
अलीनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं मैथिली
अलीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं मैथिली ठाकुर मधुबनी जिले के बनकट्टा प्रखंड के उरेन गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता का नाम रमेश ठाकुर है. 25 साल की मैथिली फेसबुक, एक्स (पहले ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर सक्रिय हैं. पिछले 5 साल में उनकी सालाना आय बढ़कर दोगुना से ज्यादा हो गयी है.
मैथिली ठाकुर के पास कितना है कैश?
मैथिली ठाकुर के पास 1,80,700 रुपए नकद हैं. कुल 2 करोड़ 32 लाख 33 हजार 255.89 रुपए (2,23,33,255.89 रुपए) की मालकिन हैं. उन्होंने अपना पैन नंबर घोषित किया है और बताया है कि वर्ष 2023-24 में उनकी कुल आय 28,67,350 रुपए रही.
1152 वर्ग फीट के फ्लैट में रहतीं हैं मैथिली
भाजपा के टिकट पर पहली बार चुनाव मैदान में उतरीं मैथिली ठाकुर 1152 वर्गफीट के फ्लैट में रहतीं हैं. 2 दिसंबर 2022 को 94 लाख रुपए में खरीदे गये एक भूखंड में उनकी आधी हिस्सेदारी है. इस संपत्ति की कीमत अब बढ़कर 3 करोड़ रुपए हो गयी है, जिसमें 1.5 करोड़ रुपए मैथिली के हिस्से में आयेंगे.
Maithili Thakur की कमाई के क्या-क्या हैं स्रोत
मैथिली ठाकुर की कमाई के कई स्रोत हैं. वह मूल रूप से गायिका हैं. भजन और लोकगीत गाती हैं. सोशल मीडिया और ब्रांड इंडोर्समेंट से भी उनकी कमाई होती है. मैथिली ठाकुर की अब तक शादी नहीं हुई है. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कॉलेज से बीए की डिग्री ली है. दिल्ली के द्वारका स्थित बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल से मैट्रिक और बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल द्वारका से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी.
बिहार चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मैथिली ठाकुर के बैंक अकाउंट और उसमें जमा रकम
| बैंक का नाम | बैंक में जमा रकम |
|---|---|
| आईसीआईसीआई बैंक द्वारका, दिल्ली | 595 रुपए |
| एमबीआई द्वारका, दिल्ली | 2911.36 रुपए |
| एसबीआई द्वारका दिल्ली (करंट अकाउंट) | 71,41,532 रुपए |
| एचडीएफसी द्वारका, दिल्ली | 41,451 रुपए |
| बैंक ऑफ इंडिया | 15,976.77 रुपए |
| पंजाब नेशनल बैंक तुगलकाबाद, दिल्ली | 5,000 रुपए |
मैथिली ने कहां-कहां किया है निवेश
| फंड का नाम | निवेश की गयी राशि |
|---|---|
| बैंक ऑफ इंडिया मिडकैप एंड रेग्युलर ग्रोथ | 10,059.50 रुपए |
| एसबीआई मल्टी एसेट अलोकेशन फंड रेग्युलर प्लान | 10,58,062 रुपए |
| एसबीआई बैलेंस्ड एडवांटेज फंड रेग्युलर प्लान | 10,27,726.94 रुपए |
| एचडीएफसी फ्लेक्सीकैप फंड रेग्युलर ग्रोथ | 2,07,796 रुपए |
| आईसीआईसीआई प्रो लार्ज कैप फंड | 3,07,457 रुपए |
| आईसीआईसीआई प्रो मल्टी एसेट फंड | 5,21,694 रुपए |
| शेयर ऑफ मैथिली ठाकुर फाउंडेशन | 10,000 रुपए |
| महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट, हेड पोस्ट ऑफिस मोतिहारी | 58,011 रुपए |
| एचडीएफसी लाइफ संचय पर एडवांटेज (इंश्योरेंस पॉलिसी) | 10,45,000 रुपए |
| भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) | 50,000 रुपए |
1.5 करोड़ का फ्लैट और 52 लाख के स्वर्णाभूषण
मैथिली के पास एक स्कूटी है. होंडा एक्टिवा स्कूटी की कीमत उन्होंने 20 हजार रुपए बतायी है. उनके पास 409 ग्राम सोना भी है. इसका बाजार मूल्य 52,00,000 रुपए है. दिल्ली के द्वारका में उनका एक फ्लैट है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है. इसमें आधी हिस्सेदारी मैथिली की है.
मैथिली ठाकुर किस विधानसभा सीट से लड़ रही है चुनाव?
मिथिलांचल की बेटी और लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर अलीनगर विधानसभा सीट से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लड़ रहीं हैं.
मैथिली ठाकुर के कितने बैंक अकाउंट हैं?
मैथिली ठाकुर के दिल्ली में 6 बैंक अकाउंट हैं. जिन बैंकों में मैथिली ने अपना खाता खुलवा रखा है, उसमें आईसीआईसीआई बैंक द्वारका दिल्ली, एमबीआई द्वारका दिल्ली, एसबीआई द्वारका दिल्ली (करंट अकाउंट), एचडीएफसी द्वारका दिल्ली, बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक तुगलकाबाद दिल्ली शामिल हैं.
मैथिली ठाकुर के किस बैंक अकाउंट में कितने पैसे जमा हैं?
मैथिली ठाकुर ने जिन 6 बैंकों में अपने अकाउंट खोल रखे हैं, उसमें जमा राशि का ब्योरा इस प्रकार है – आईसीआईसीआई बैंक द्वारका दिल्ली में 595 रुपए, एमबीआई द्वारका दिल्ली में 2911.36 रुपए, एसबीआई द्वारका दिल्ली (करंट अकाउंट) में 71,41,532 रुपए, एचडीएफसी द्वारका दिल्ली में 41,451 रुपए, बैंक ऑफ इंडिया में 15,976.77 रुपए और पंजाब नेशनल बैंक तुगलकाबाद दिल्ली में 5,000 रुपए.
एलआईसी समेत इन कंपनियों में किया है निवेश
– बैंक ऑफ इंडिया मिडकैप एंड रेग्युलर ग्रोथ में 10,059.50 रुपए
– एसबीआई मल्टी एसेट अलोकेशन फंड रेग्युलर प्लान में 10,58,062 रुपए
– एसबीआई बैलेंस्ड एडवांटेज फंड रेग्युलर प्लान में10,27,726.94 रुपए
– एचडीएफसी फ्लेक्सीकैप फंड रेग्युलर ग्रोथ में 2,07,796 रुपए
– आईसीआईसीआई प्रो लार्ज कैप फंड में 3,07,457 रुपए
– आईसीआईसीआई प्रो मल्टी एसेट फंड में 5,21,694 रुपए
– शेयर ऑफ मैथिली ठाकुर फाउंडेशन में 10,000 रुपए
– महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट, हेड पोस्ट ऑफिस मोतिहारी में 58,011 रुपए
– एचडीएफसी लाइफ संचय पर एडवांटेज (इंश्योरेंस पॉलिसी) 10,45,000 रुपए
– भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) 50,000 रुपए
बिहार विधानसभा में कुल कितनी सीटें हैं?
बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं. इन सभी सीटों पर 2 चरणों में मतदान कराया जा रहा है.
बिहार विधानसभा चुनाव में कौन-कौन सी पार्टियां मैदान में हैं?
बिहार विधानभा चुनाव में मुख्य मुकाबला 8 पार्टियों के बीच होने वाला है. इन 8 पार्टियों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), जनता दल यूनाइटेड (जदयू), हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा (हम), लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (लोजपा आर) और जन सुराज पार्टी शामिल हैं. इसके अलावा क्षेत्रीय दलों को जोड़ लें तो 15 से ज्यादा पार्टियां चुनाव लड़ रहीं हैं.
बिहार में वोटिंग होगी?
बिहार में 2 चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर 2025 को और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर 2025 को होगी. सभी सीटों पर 14 नवंबर को मतगणना एक साथ होगी. उसी दिन शाम तक परिणाम आ जाने की उम्मीद है.
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना कब होगी?
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना 14 नवंबर को होगी.
इसे भी पढ़ें
Anant Singh Networth: 37.18 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं अनंत सिंह, उनसे धनवान उनकी पत्नी
Bihar Election 2025: शायराना-शायराना चुनाव, शायरी में शिकवे-शिकायत और ‘X’ पर वार-पलटवार
Video: पत्रकार ने पूछा- काहे मोदी सरकार, किसान बोला- 1100, महिला बोली- हम सब मुरुख छी
परिवार और पार्टी से बेदखल लालू प्रसाद के बड़े लाल तेज प्रताप अब भी 2.88 करोड़ के मालिक

