16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिवार और पार्टी से बेदखल लालू प्रसाद के बड़े लाल तेज प्रताप अब भी 2.88 करोड़ के मालिक

Tej Pratap Yadav Net Worth Latest Update: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप के पास कितनी संपत्ति है? राष्ट्रीय जनता दल से निकाले जाने के बाद वह किस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिये गये तेज प्रताप के पास आज भी करोड़ों की संपत्ति है.

Tej Pratap Yadav Net Worth: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के पास 2.88 करोड़ रुपए की संपत्ति है. यह जानकारी खुद तेज प्रताप यादव ने दी है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लड़ने के लिए उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इसके साथ जो शपथ पत्र दाखिल किया है, उसमें लालू के लाल ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया है. पिछले 5 साल में उनकी संपत्ति में मामूली वृद्धि हुई है.

जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार के रूप में दाखिल किया परचा

तेज प्रताप ने बृहस्पतिवार को महुआ विधानसभा सीट से जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके साथ उन्होंने जो हलफनामा जमा किया है, उसमें अपनी संपत्ति का विवरण दिया है. राजद से निष्कासित किये जाने के बाद तेज प्रताप ने हाल ही में जनशक्ति जनता दल नामक नया राजनीतिक दल बनाया है.

Tej Pratap Yadav Net Worth: तेज प्रताप की संपत्ति में मामूली वृद्धि

नामांकन पत्र के साथ निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किये गये हलफनामे में यादव ने बताया कि उनके पास 91.65 लाख रुपए की चल संपत्ति है, जो वर्ष 2020 में घोषित 1.22 करोड़ रुपए से कम है. उनकी अचल संपत्ति 1.96 करोड़ रुपए है, जो 5 वर्ष पहले 1.6 करोड़ रुपए थी.

बिहार चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लालू के बड़े बेटे पर दर्ज हैं 8 आपराधिक मामले

हलफनामे के अनुसार, तेज प्रताप यादव पर 8 आपराधिक मामले लंबित हैं. हालांकि, इनमें से किसी में भी उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया है. उनसे अलग रह रही पत्नी ऐश्वर्या राय का विवरण हलफनामे में नहीं दिया गया है, क्योंकि उनके बीच तलाक का मामला पटना की पारिवारिक अदालत में विचाराधीन है.

2020 में महुआ से राजद विधायक बने थे तेज प्रताप

यादव वर्ष 2020 तक महुआ सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक बने. इसके बाद पार्टी ने उन्हें हसनपुर से अपना उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने नामांकन दाखिल करते समय अपनी दिवंगत दादी की तस्वीर अपने साथ रखी.

लालू यादव ने तेज को राजद से 6 साल के लिए किया था निष्कासित

पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को उनके पिता लालू प्रसाद ने 25 मई को ‘गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार’ करने के चलते 6 वर्षों के लिए राजद से निष्कासित कर दिया था. यह कदम उस वक्त उठाया गया था, जब तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर यह स्वीकार किया था कि वह एक महिला के साथ ‘रिश्ते’ में हैं. हालांकि, बाद में उन्होंने दावा किया कि उनका फेसबुक अकाउंट ‘हैक’ कर लिया गया था. बिहार में नवंबर में 2 चरणों में मतदान होने जा रहा है. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी. 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी और उसी दिन चुनाव परिणाम आ जाने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें

Congress First List: कांग्रेस ने बिहार चुनाव 2025 के लिए पहली लिस्ट जारी की, 48 उम्मीदवारों के नाम घोषित

RJD ने जारी की अपने स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट, रोहिणी और हिना शहाब ‘इन’; तेज प्रताप ‘आउट’

बिहार की इस सीट पर होगा दिलचस्प मुकाबला, RJD के तीन बार के विधायक को टक्कर देंगे जन सुराज के अभय सिंह

बिहार चुनाव को लेकर NDA ने तैनात किये 243 उम्मीदवार, देखिये बीजेपी, जदयू, हम, रालोमो और लोजपा (रा) की लिस्ट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel