12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार की इस सीट पर होगा दिलचस्प मुकाबला, RJD के तीन बार के विधायक को टक्कर देंगे जन सुराज के अभय सिंह

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मढ़ौरा सीट पर अब दिलचस्प टक्कर तय मानी जा रही है. जन सुराज पार्टी ने भूमिहार समाज से आने वाले नवीन कुमार सिंह उर्फ़ अभय सिंह को मैदान में उतार दिया है. उनका मुकाबला RJD के मौजूदा विधायक जितेंद्र कुमार राय से होगा.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मढ़ौरा सीट पर अब मुकाबला दिलचस्प हो गया है. जन सुराज पार्टी ने नवीन कुमार सिंह उर्फ़ अभय सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इस घोषणा के साथ ही यह साफ हो गया है कि मढ़ौरा में RJD के वर्तमान विधायक जितेंद्र कुमार राय को एक चुनौती मिलने वाली है. अभय सिंह भूमिहार समाज से आते हैं और स्थानीय राजनीति में उनकी गहरी पकड़ मानी जाती है.

कौन हैं अभय सिंह?

अभय सिंह पिछले बीस सालों से मढ़ौरा और सारण की राजनीति में सक्रिय हैं. वर्ष 2001 में उन्होंने नगरा प्रखंड से जिला परिषद सदस्य के रूप में अपनी पहली चुनावी पारी शुरू की थी, जिसमें वे मामूली अंतर से हार गए थे. इसके बाद 2006 में अभय सिंह ने अपनी पत्नी अनिता नवीन को मढ़ौरा प्रखंड से जिला परिषद का चुनाव लड़वाया, जिसमें उनकी पत्नी ने उस समय JDU विधायक राम प्रवेश राय की पत्नी को भारी मतों से हराया था.

2011 और 2021 में भी अनीता नवीन ने स्थानीय स्तर पर प्रभावशाली प्रदर्शन किया और नगरा प्रखंड से जिला परिषद सदस्य बनीं. अभय सिंह ने जिला परिषद अध्यक्ष पद की लड़ाई में भी अहम भूमिका निभाई, जहां उनकी पत्नी ने 17 मत हासिल कर मज़बूत उपस्थिति दर्ज कराई. 2022 में प्रशांत किशोर की पदयात्रा के दौरान अभय सिंह जन सुराज से जुड़े और संगठन बनने के बाद सारण जिले के पहले जिला महासचिव बने.

मढ़ौरा में तैयार होगा नया समीकरण?

अभय सिंह की सामाजिक जड़ें काफी मजबूत है. सभी जाति और धर्म के लोगों में अच्छी पकड़ रखते हैं. जन सुराज संगठन में उनकी सक्रिय भूमिका पार्टी को मढ़ौरा में नया आधार दे सकती है. RJD से तीन बार के विधायक जितेंद्र राय के सामने अब यह मुकाबला काफ़ी रोमांचक हो गया है.

Also Read: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को RJD ने दिया टिकट, जानें कहां से लड़ेंगी चुनाव

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel