16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को RJD ने दिया टिकट, जानें कहां से लड़ेंगी चुनाव 

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में छपरा सीट का सस्पेंस खत्म हो गया है. RJD ने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को उम्मीदवार घोषित किया है. इस बार वह पार्टी की ओर से छपरा से चुनाव लड़ेंगी, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर छपरा सीट पर लंबे समय से सस्पेंस बना हुआ था. अब राजद ने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को उम्मीदवार घोषित कर स्थिति स्पष्ट कर दी है. इस बार वह RJD पार्टी की ओर से छपरा सीट से चुनाव लड़ेंगी। राजद के इस कदम से स्थानीय राजनीतिक परिदृश्य में नई हलचल देखने को मिल रही है.

भाजपा ने बदली रणनीति, टिकट कटने पर बगावत

छपरा विधानसभा सीट पर भाजपा का पिछले कई सालों से दबदबा रहा है. वर्तमान विधायक डॉ. सीएन गुप्ता लगातार दो कार्यकाल से जीतते रहे हैं. इस बार BJP ने उन्हें टिकट नहीं दिया और छोटी कुमारी को अपना उम्मीदवार बनाया.

पूर्व मेयर राखी गुप्ता ने भाजपा से टिकट कटने के बाद बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. बुधवार को उन्होंने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया, जिससे स्थानीय राजनीति में हलचल मच गई. राखी गुप्ता लंबे समय से छपरा विधानसभा सीट पर सक्रिय रही हैं और पार्टी संगठन के संपर्क में रही हैं. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार भाजपा का यह रणनीतिक बदलाव चुनावी समीकरणों पर असर डाल सकता है.

सामाजिक समीकरणों का महत्व

छपरा में यादव, राजपूत, ब्राह्मण, बनिया और मुस्लिम समुदाय के मतदाता बड़ी संख्या में हैं. इस बार चंदा देवी और छोटी कुमारी के बीच मुकाबला निर्णायक साबित हो सकता है.

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि जातीय और सामाजिक समीकरण इस चुनाव में बड़ी भूमिका निभाएंगे. जब निर्दलीय उम्मीदवार राखी गुप्ता भी मैदान में हैं, तो BJP और RJD दोनों के लिए चुनौती और बढ़ सकती है.

Also Read: महागठबंधन से बाहर हुए पशुपति, अब इस पार्टी के साथ बचाएंगे RLJP की डूबती नैया

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel