13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RJD ने जारी की अपने स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट, रोहिणी और हिना शहाब ‘इन’; तेज प्रताप ‘आउट’

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन ने प्रचार की कमान तेज कर दी है. RJD ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, जिसमें लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और मीसा भारती जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

Bihar Election 2025: RJD ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने चुनावी प्रचार को धार देने के लिए कुल 40 नेताओं को सूची में शामिल किया है. इस लिस्ट के जरिए RJD ने साफ कर दिया है कि वह महागठबंधन की ओर से पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है. इस लिस्ट में दो नाम ऐसे हैं जो आपको भी चौंकाएँगे. वही एक नाम ऐसा है जो RJD के चुनाव प्रचारकों की लिस्ट से शायद पहली बार गायब है.

लालू परिवार की पूरी टीम मैदान में

इस सूची में लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के नाम सबसे ऊपर हैं. वहीं लालू परिवार के टॉप 10 की सूची से रोहिणी आचार्या बाहर हैं. उन्हें इस लिस्ट में 24वें नम्बर पर रखा गया है. वहीं एक नाम तेज प्रताप का है, जो शायद पहली बार इस लिस्ट से पूरी तरह बाहर हैं.

क्यों बाहर हैं तेज प्रताप

पाठकों को मालूम होगा कि तेज प्रताप यादव को उनकी पार्टी और परिवार से बहार कर दिया गया है। उन्होंने अपनी पार्टी बना ली है और अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल(JJD) बना ली है. अब वो इसी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने महुआ विधानसभा सीट से ताल थोक दी है. आज उन्होंने अपना भव्य तरीक़े से नामांकन किया. उनके नामांकन के बाद उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया एक्स पर सार्वजनिक रूप से बधाई दी.

यहां देखें स्‍टार प्रचारकों के नाम

बिहार चुनाव को लेकर RJD ने अपने स्टार प्रचारकों में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती, शिव चंद्रराम, कांति सिंह, मंगनी लाल मंडल, अब्दुलबारी सिद्दिकी, अली असरफ फातमी, महबूब अली कैसर, सुरेन्द्र प्रताप यादव, अशोक कुमार पाण्डेय, मनोज झा, मुकुन्द सिंह, रोहिणी आचार्या, तनवीर हसन, अशोक कुमार सिंह, रिंकू यादव, कार्तिकेय सिंह, साधु पासवान, महेन्द्र प्रसाद विद्धार्थी, उमेश पंडित शामिल हैं.

पार्टी ने लिस्ट बनाते समय क्षेत्रीय और जातीय संतुलन का विशेष ध्यान रखा है. उत्तर बिहार से लेकर मगध और सीमांचल तक सभी क्षेत्रों के नेताओं को जगह दी गई है ताकि RJD का संदेश हर जिले तक पहुंचे. स्‍टार प्रचारकों की सूची में हिना शहाब, अर्जुन राय, डाक्टर प्रेमचंद गुप्ता, अभय कुशवाह, सुधाकर सिंह, सुनील कुमार, उर्मिला ठाकुर, माेहम्मद कारी सोहैब, अनिल कुमार सहनी, मुकेश तांती, फूलहसन अंसारी, सुखदेव पासवान, राजेश मांझी, बिजेन्द्र यादव, मुन्नी रजक, राजेश यादव, सैयद फैसल अली और विनोद श्रीवास्तव को भी नाम शामिल है.

Also Read: बिहार की इस सीट पर होगा दिलचस्प मुकाबला, RJD के तीन बार के विधायक को टक्कर देंगे जन सुराज के अभय सिंह

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel