ePaper

Bihar Election 2025: रेड अलर्ट विधानसभा से चुनाव लड़ रहे तेजस्वी, तेज प्रताप और मैथिली

29 Oct, 2025 12:50 pm
विज्ञापन
Red Alert Constituencies Bihar Election 2025 Tej Pratap Maithili Thakur Tejashwi Yadav

तेज प्रताप यादव, मैथिली ठाकुर और तेजस्वी यादव.

Red Alert Constituencies Bihar Election 2025: राजद नेता तेजस्वी यादव, जनशक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव और मैथिली ठाकुर रेड अलर्ट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. एडीआर ने यह जानकारी दी है. पहले चरण में 121 में से 91 विधानसभा को रेड अलर्ट विधानसभा क्षेत्र घोषित किया गया है. किसी विधानसभा को कब रेड अलर्ट विधानसभा घोषित किया जाता है, जानें.

विज्ञापन

Red Alert Constituencies: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी. इस दिन राज्य की 243 में से 121 सीटों पर मतदान कराये जायेंगे. ये 121 सीटें 18 जिलों में हैं. इनमें से 75 प्रतिशत सीटें ऐसी हैं, जिसे चुनाव आयोग ने रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र घोषित किया है. इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के घोषित उम्मीदवार तेजस्वी यादव, उनके बड़े भाई और जनशक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव और भारतीय जनता पार्टी की मैथिली ठाकुर जहां से चुनाव लड़ रहीं हैं, वे सभी सीटें रेड अलर्ट विधानसभा घोषित किये गये हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने यह जानकारी दी है.

Red Alert Constituencies: 121 विधानसभा में 91 रेड अलर्ट कांस्टिट्वेंसी

रिपोर्ट में बताया गया है कि पहले चरण में जिन 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है, उनमें से 91 सीटों को रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र घोषित किया गया है. रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र उन विधानसभा क्षेत्रों को कहते हैं, जहां 3 या इससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मुकदमे की घोषणा की हो.

403 उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे

पहले चरण के बिहार चुनाव में 1303 में से 423 ने अपने खिलाफ आपराधिक मुकदमे घोषित किये हैं. 354 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे हैं. अपने खिलाफ आपराधिक मुकदमा घोषित करने वाले उम्मीदवारों में 33 ऐसे हैं, जिन्होंने कहा है कि उनके खिलाफ हत्या के केस दर्ज हैं.

रेड अलर्ट विधानसभा क्षेत्रों की पूरी लिस्ट

क्रम संख्याजिला का नामविधानसभा क्षेत्र का नाम
1मुजफ्फरपुरकुढ़नी
2दरभंगाबहादुरपुर
3वैशालीमहुआ
4सिवानसिवान
5समस्तीपुरमोहिउद्दीननगर
6सिवानजीरादेई
7वैशालीमहनार
8मुजफ्फरपुरकांटी
9सारनबनियापुर
10सारनमांझी
11पटनामनेर
12सहरसामहिषी
13मुजफ्फरपुरबरुराज
14नालंदाबिहारशरीफ
15पटनापालीगंज
16सारनअमनौर
17मुजफ्फरपुरमीनापुर
18सारनगरखा (एससी)
19सिवानमहराजगंज
20दरभंगादरभंगा
21मुजफ्फरपुरसाहेबगंज
22मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर
23मुजफ्फरपुरऔराई
24नालंदाइस्लामपुर
25सारनछपरा
26बेगूसरायसाहेबपुर कमाल
27भोजपुरबड़हरा
28दरभंगादरभंगा ग्रामीण
29मुंगेरजमालपुर
30मुजफ्फरपुरपारू
31पटनाबिक्रम
32सारनपरसा
33सारनसोनपुर
34सिवानबड़हरिया
35वैशालीराघोपुर
36बेगूसरायबछवाड़ा
37बेगूसरायबेगूसराय
38बक्सरराजपुर (एससी)
39गोपालगंजबरौली
40मुजफ्फरपुरगायघाट
41पटनादानापुर
42पटनाबांकीपुर
43सहरसासोनबरसा (एससी)
44शेखपुराशेखपुरा
45सिवानगोरियाकोठी
46दरभंगाहायाघाट
47दरभंगाबेनीपुर
48गोपालगंजगोपालगंज
49खगड़ियाअलौली (एससी)
50मुंगेरतारापुर
51सहरसासहरसा
52भोजपुरतरारी
53बक्सरबक्सर
54दरभंगाजाले
55मुंगेरमुंगेर
56पटनाफुलवाड़ी (एससी)
57समस्तीपुरबिभूतिपुर
58सिवानदरौंदा
59बक्सरडुमरांव
60गोपालगंजबैकुंठपुर
61पटनाकुम्हरार
62पटनाबाढ़
63समस्तीपुरसमस्तीपुर
64सारनमड़हौरा
65वैशालीलालगंज
66भोजपुरशाहपुर
67दरभंगाअलीनगर
68गोपालगंजहथुआ
69खगड़ियापरबत्ता
70लखीसरायसूर्यगढ़ा
71मधेपुरामधेपुरा
72सारनतरैया
73सिवानदुरौली (एससी)
74बेगूसरायबखरी (एससी)
75भोजपुरअगिआंव (एससी)
76बक्सरब्रह्मपुर
77पटनाफतुहा
78पटनादीघा
79समस्तीपुरमोरवा
80समस्तीपुरहसनपुर
81शेखपुराबरबिघा
82वैशालीपातेपुर (एससी)
83भोजपुरसंदेश
84दरभंगागौरा बौराम
85खगड़ियाखगड़िया
86पटनापटना साहिब
87समस्तीपुरउजियारपुर
88वैशालीराजा पाकड़ (एससी)
89भोजपुरजगदीशपुर
90दरभंगाकेवटी
91खगड़ियाबेलदौर
Source : Association For Democratic Reforms

इसे भी पढ़ें

Bihar Election 2025: बुरे फंसे प्रशांत किशोर! चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस, जानें पूरा मामला

Tejashwi Pran Patra: क्या है तेजस्वी प्रण पत्र! बिहार चुनाव से पहले क्या बोले तेजस्वी यादव

बिहार चुनाव 2025: 7 दलों के महागठबंधन ने जारी किया 32 पेज का घोषणा पत्र, जनता से किये 25 वादे

बिहार चुनाव 2025: आपराधिक मुकदमे झेल रहे लोगों को टिकट देने के मामले में वामदल सबसे आगे, राजद दूसरे नंबर पर

विज्ञापन
Mithilesh Jha

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें