11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी को राहुल ने बताया डरपोक, कहा- वोट के लिए कुछ भी करेंगे, नाचने कहेंगे, तो नाचने लगेंगे

Rahul Gandhi Called PM Modi Coward: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का प्रचार अभियान धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा है. पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने जमकर हमला बोला है. राहुल गांधी ने मोदी को डरपोक और वोट के लिए कुछ भी करने वाला कहा है. राहुल गांधी ने एक रैली में कहा कि पीएम मोदी वोट के लिए कुछ भी करेंगे. अगर आप कहेंगे कि आप उन्हें वोट देंगे और वे नाचें, तो पीएम मोदी नाचने लगेंगे.

Rahul Gandhi Called PM Modi Coward: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट के लिए कुछ भी करेंगे. उन्होंने मुजफ्फरपुर के सकरा में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं. अगर आप मोदी जी से कहें कि हम आपको वोट देंगे, आप यहां नाचिए, तो वह नाचने लगेंगे.’

नीतीश के चेहरे का हो रहा इस्तेमाल – राहुल गांधी

राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को इस्तेमाल किये जाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे का इस्तेमाल हो रहा है. नीतीश का रिमोट कंट्रोल 3-4 लोगों के हाथ में है. उन्होंने दावा भी किया कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सामाजिक न्याय के खिलाफ हैं.

राहुल गांधी बोले- हमें ऐसा बिहार चाहिए…

राहुल ने कहा, ‘हमें वह बिहार चाहिए, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार हो तथा बिहारियों को अपना भविष्य दिखाई दे. हम ऐसा बिहार चाहते हैं, जहां से लोगों को रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में न जाना पड़े, बल्कि दूसरे राज्यों के लोग यहां आकर काम करें.’

बिहार चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Rahul Gandhi Called PM Modi Coward: ट्रंप से डरते हैं मोदी जी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक अन्य जनसभा में कहा, ‘मोदी जी ट्रंप से डरते हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति ने 50 बार बोला है कि मैंने नरेंद्र मोदी को डराकर ऑपरेशन सिंदूर रुकवाया, लेकिन नरेंद्र मोदी के मुंह से चूं तक नहीं निकला. ट्रंप उनका रोज अपमान कर रहे हैं. राहुल गांधी ने बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम का उल्लेख करते हुए कहा, ‘1971 में इंदिरा गांधी ने अमेरिका के राष्ट्रपति (रिचर्ड निक्सन) से कह दिया था कि हम तुमसे नहीं डरते. प्रधानमंत्री ऐसा होता है.’

इसे भी पढ़ें

Bihar Election 2025: बुरे फंसे प्रशांत किशोर! चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस, जानें पूरा मामला

Tejashwi Pran Patra: क्या है तेजस्वी प्रण पत्र! बिहार चुनाव से पहले क्या बोले तेजस्वी यादव

बिहार चुनाव 2025: 7 दलों के महागठबंधन ने जारी किया 32 पेज का घोषणा पत्र, जनता से किये 25 वादे

बिहार चुनाव 2025: आपराधिक मुकदमे झेल रहे लोगों को टिकट देने के मामले में वामदल सबसे आगे, राजद दूसरे नंबर पर

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel