PM Modi in Saharsa Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सोमवार को एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में जोरदार प्रचार किया. प्रधानमंत्री ने एनडीए शासन के पहले 15 साल तक बिहार पर राज करने वाली पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और केंद्र में करीब 6 दशक तक निष्कंटक राज करने वाली कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. सहरसा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह राजद के ‘जंगलराज’ में पुलिस भी सुरक्षित नहीं थी. उन्होंने लोगों को बताया कि जब वह विदेशों में जाते हैं, तो वहां के नेताओं को बिहार का मखाना भेंट करते हैं और उन्हें बताते हैं कि बिहार के किसानों की कड़ी मेहनत से मखाना तैयार होता है. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में और क्या-क्या बातें कहीं, यहां पढ़ें.
बिहार चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पढ़ें
सहरसा में पीएम मोदी के भाषण की खास बातें
- आरजेडी के ‘जंगलराज’ में पुलिस भी सुरक्षित नहीं थी. अराजकता के खिलाफ काम करने पर सहरसा में डीएसपी सत्यपाल सिंह की हत्या कर दी गयी थी.
- विदेश यात्राओं के दौरान मैं विश्व के नेताओं को मखाने के डिब्बे भेंट करता हूं. उन्हें बताता हूं कि यह बिहार के किसानों की कड़ी मेहनत से तैयार होता है. उसकी खूबियों के बारे में भी बतता हूं.
- हम कोसी नदी में आने वाली बाढ़ को रोकने के लिए दीर्घकालिक समाधान पर काम कर रहे हैं.
- आरजेडी ने वर्ष 2005 के चुनाव में मिली हार का बदला लेने के लिए केंद्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस के साथ मिलीभगत करके बिहार में सभी केंद्रीय परियोजनाओं को रोक दिया था.
- एनडीए ‘विकास’ के लिए जाना जाता है, जबकि राजद-कांग्रेस ‘विनाश’ के लिए.
- जो लोग कभी ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का मजाक उड़ाते थे, वे अब सोच रहे हैं कि उन्होंने भारत की बेटियों का कैसे अपमान किया.
- भारत की बेटियों ने क्रिकेट में इतिहास रच दिया. यह जीत देश की महिलाओं के आत्मविश्वास को दर्शाती है.
- पहली बार मतदान करने वाले लोग बिहार में अगली सरकार एनडीए की बनाने के लिए वोट अवश्य करें.
इसे भी पढ़ें
Anant Singh Surrender or Arrest: अनंत सिंह ने सरेंडर किया या पुलिस ने छोटे सरकार को किया गिरफ्तार?
बिहार चुनाव में नकदी, शराब और नशीले पदार्थों का खेल जारी, 102.47 करोड़ के सामान जब्त, 985 गिरफ्तार

