Table of Contents
Bihar Election News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में वोटरों को लुभाने के लिए नकदी, शराब और नशीले पदार्थों का खेल जारी है. राजनीतिक दलों के नेता और वोटों के सौदागर एक ओर नकदी, शराब, ड्रग्स, नशीले पदार्थ, उपहार की वस्तुएं मतदाताओं तक पहुंचाने की जुगत में लगे हैं, तो दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने प्रवर्तन एजेंसियों को सक्रिय कर दिया है. इसका नतीजा यह हुआ है चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक नकद, शराब, कीमती धातु, उपहार की वस्तुएं जब्त की हैं, जिसका आंकड़ा बढ़कर 102.47 करोड़ रुपए पहुंच गया है.
आज जब्त हुई 56.1 लाख रुपए की शराब
चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी है. निर्वाचन आयोग कार्यालय ने बताया है कि शनिवार 1 नवंबर को बिहार में 21.25 लाख रुपए नकद जब्त किये गये. 56.7 लाख रुपए की शराब, 42.6 लाख रुपए मूल्य के ड्रग्स/नशीली वस्तुएं और 21 लाख रुपए मूल्य के उपहार और अन्य वस्तुएं जब्त की गयीं हैं.
आज क्या-क्या हुआ जब्त
| क्या हुआ जब्त | जब्त वस्तुओं के मूल्य |
|---|---|
| नकद | 21.25 लाख रुपए |
| शराब | 56.7 लाख रुपए |
| ड्रग्स/नशीले पदार्थ | 42.6 लाख रुपए |
| कीमती धातु | 0 |
| फ्रीबीज/अन्य वस्तुएं | 21.0 लाख रुपए |
| कुल जब्ती | 141.6 लाख रुपए |
102.47 करोड़ में मात्र 9.32 करोड़ रुपए नकद
चुनाव आयोग ने बताया है कि 102.47 करोड़ रुपए में 9.32 करोड़ रुपए नकदी है. 40.48 करोड़ की शराब, 21.59 करोड़ रुपए के ड्रग्स/नशीले पदार्थ, 5.72 करोड़ की कीमती धातुएं, उपहार में दी जाने वाली वस्तुओं के साथ-साथ अन्य वस्तुओं को जब्त किया गया है, जिसका मूल्य 25.36 करोड़ रुपए है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अब तक 102.47 करोड़ रुपए के सामान जब्त
| क्या हुआ जब्त | जब्त वस्तुओं के मूल्य |
|---|---|
| नकद | 9.32 करोड़ रुपए |
| शराब | 40.48 करोड़ रुपए |
| ड्रग्स/नशीले पदार्थ | 21.59 करोड़ रुपए |
| कीमती धातु | 5.72 करोड़ रुपए |
| फ्रीबीज/अन्य वस्तुएं | 25.36 करोड़ रुपए |
| कुल जब्ती | 102.47 करोड़ रुपए |
चुनाव आयोग के लिए काम कर रही ये एजेंसियां
चुनाव आयोग ने स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए तमाम एजेंसियों को काम पर लगा रखा है. जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, आबकारी विभाग, आयकर विभाग, नारकोटिक्स ब्यूरो, सीमा शुल्क विभाग और फ्लाइंग स्क्वाड सक्रिय हैं और लगातार चुनाव को प्रभावित करने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाये हुए है.
Bihar Election: कानून-व्यवस्था से संबंधित खास बातें
- बीएनएसएस की धारा 126, 127 और 129 के तहत अब तक 3,75,591 बंध पत्रों का तामिला कराया गया है.
- एनएसए, पीआईटीएनडीपीएस एवं अन्य अधिनियमों के तहत 985 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
- 21,604 गैर-जमानती वारंटों का निष्पादन किया गया है.
- 1,049 चेक नाका पूरे बिहार में बनाये गये हैं.
- 702 अवैध हथियार जब्त किये गये हैं.
इसे भी पढ़ें
Exclusive: ‘उड़ता पंजाब’ बन रहा बिहार, सूखे नशे की गिरफ्त में युवा, चुनाव में क्यों नहीं बना मुद्दा?
Bihar Chunav 2025: शिक्षिका से प्रचारक बनीं विधायक की पत्नी, अब फंसी मुसीबत में, FIR दर्ज
Bihar Election 2025: तेज प्रताप यादव बोले- “जयचंद मेरी हत्या करवाना चाहता है”

