ePaper

Bihar Election 2025: चुनाव प्रचार के लिए निकले पवन सिंह, पत्नी का नाम सुनते ही ये क्या बोल गए पावरस्टार

1 Nov, 2025 2:38 pm
विज्ञापन
pawan singh on jyoti| Pawan Singh reacts on wife Jyoti

पवन सिंह की फाइल फोटो

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में इस बार भोजपुरी सितारों की एंट्री ने सियासी पारा चढ़ा दिया है. बीजेपी के पवन सिंह चुनाव प्रचार के लिए निकल गए हैं. पत्रकारों ने पत्नी ज्योति पर सवाल पूछा तो वे नो कमेंट्स बोलकर निकल गए.

विज्ञापन

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के माहौल में भोजपुरी सिनेमा के सितारे इस बार राजनीति के केंद्र में हैं. एक तरफ बीजेपी के उम्मीदवार और गायक-एक्टर पवन सिंह हैं, तो दूसरी ओर आरजेडी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे खेसारी लाल यादव. वहीं, इन दोनों के बीच सुर्खियों में हैं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, जो काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. दिलचस्प बात यह है कि ये तीनों चेहरे न केवल स्टार हैं, बल्कि अलग-अलग राजनीतिक खेमों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

ज्योति सिंह के सवाल पर पवन बोले ‘नो कमेंट्स’

पवन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान का समर्थन करते हुए कहा, “अब बिहारी कहलाना गर्व की बात है. बिहार बदल चुका है.” जब मीडिया ने उनसे खेसारी लाल यादव के खिलाफ प्रचार को लेकर सवाल किया, तो पवन ने कहा, “पार्टी आदेश देगी तो जरूर प्रचार करूंगा.” वहीं, पत्नी ज्योति सिंह के चुनाव मैदान में उतरने पर उन्होंने “नो कमेंट्स” कहकर बात टाल दी. लेकिन सियासी हलकों में यह “चुप्पी” बहुत कुछ कह गई.

पत्नी ज्योति बोलीं- पवन बेटे तो मैं भी काराकाट की बहू

दूसरी ओर, काराकाट की जनता के बीच ज्योति सिंह जोरदार प्रचार में जुटी हैं. उन्होंने कहा, “पवन जी कहते हैं कि वो यहां के बेटे हैं, तो मैं भी यहां की बहू हूं.” उन्होंने जनता से सीधे संवाद पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह किसी के नाम या प्रभाव के भरोसे नहीं, बल्कि अपने काम और वादों पर चुनाव लड़ रही हैं.

नॉमिनेशन में पति का नाम क्यों नहीं डालीं ज्योति सिंह?

नामांकन में पति का नाम शामिल न करने पर उन्होंने कहा, “अगर पवन जी का नाम डालती तो उनकी संपत्ति का भी खुलासा करना पड़ता. जब रिश्ता ही नहीं रहा तो औपचारिकता क्यों?” वहीं बदनामी को लेकर उन्होंने तीखा जवाब दिया, “अगर नाम पवन जी से मिला तो बदनामी भी उन्हीं से मिली.”

Also Read: Dularchand Postmortem Report: दुलारचंद यादव के सीने पर गाड़ी चढ़ाई, पसलियां तोड़ी, फेफड़े फटने से हुई मौत

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें