Table of Contents
Anant Singh Surrender or Arrest: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मोकामा में एक मर्डर केस ने राज्य को हिलाकर रख दिया. घटना के तीसरे दिन पटना जिले की मोकामा विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अनंत सिंह की गिरफ्तारी की खबर आयी. इसके बाद चर्चा तेज हो गयी कि अनंत सिंह ने सरेंडर किया है या पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है?
दुलारचंद हत्याकांड में अनंत सिंह गिरफ्तार
दुलारचंद हत्याकांड मामले में नामजद आरोपी अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना के डीएम डॉ त्यागराजन एसएम और एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने शनिवार देर रात संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसे स्पष्ट कर दिया कि छोटे सरकार गिरफ्तार हुए हैं या उन्होंने सरेंडर किया है. डीएम और एसएसपी ने कहा कि मोकामा के बाहुबली नेता अनंत सिंह ने सरेंडर नहीं किया है. पुलिस ने कारगिल चौक स्थित उनके आवास से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. रविवार को उनको कोर्ट में पेश किया जायेगा.
Anant Singh Surrender or Arrest: अनंत सिंह के 2 सहयोगी भी हुए गिरफ्तार
अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना में देर रात आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएम और एसएसपी ने बताया कि अनंत सिंह के 2 सहयोगियों मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम उर्फ दिमागी को भी पकड़ा गया है. मोकामा के पूर्व बाहुबली दुलारचंद के पोते ने अनंत सिंह समेत 4 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी थी.
बिहार चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पियूष प्रियदर्शी ने 6 के खिलाफ दर्ज करायी थी प्राथमिकी
बाद में मोकामा के जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पियूष प्रियदर्शी ने 6 लोगों के विरुद्ध एफआईआर करवायी थी. पुलिस ने भी अपनी जांच के आधार पर अलग से प्राथमिकी दर्ज की थी. इस मामले में पटना के एसपी ग्रामीण समेत कई अधिकारियों पर चुनाव आयोग की गाज गिरी थी.
इसे भी पढ़ें
Anant Singh Arrest: दुलारचंद यादव हत्याकांड में मोकामा के जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह गिरफ्तार
बिहार चुनाव में नकदी, शराब और नशीले पदार्थों का खेल जारी, 102.47 करोड़ के सामान जब्त, 985 गिरफ्तार
Exclusive: ‘उड़ता पंजाब’ बन रहा बिहार, सूखे नशे की गिरफ्त में युवा, चुनाव में क्यों नहीं बना मुद्दा?

