Table of Contents
Anant Singh Arrest: मोकामा के छोटे सरकार अनंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी पर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पियूष प्रियदर्शी ने कहा है कि यह अच्छी बात है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि अच्छा होता, अगर यह कार्रवाई पहले ही की गयी होती.
पियूष बोले- अनंत सिंह ने 50 वाहनों के काफिले के साथ किया प्रचार
अनंत सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पियूष प्रियदर्शी ने शनिवार देर रात इस कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अनंत सिंह शनिवार को 50 वाहनों के काफिले के साथ घूम रहे थे. उन्होंने चुनाव प्रचार भी किया.
प्राथमिकी के तुरंत बाद होनी चाहिए थी गिरफ्तारी – पियूष
उन्होंने कहा कि जब उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि देर आये दुरुस्त आये. अब देखना यह है कि पुलिस आगे की जांच किस तरह से करती है. पुलिस की इस कार्रवाई से उनके परिवार को थोड़ी राहत मिली है.
बिहार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दुलारचंद की हत्या के बाद मोकामा में जमकर हुआ बवाल
गुरुवार को जन सुराज के उम्मीदवार पियूष प्रियदर्शी के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान पटना जिले के मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद मोकामा में जमकर बवाल मचा. दुलारचंद की शवयात्रा के दौरान भी खूब हंगामा हुआ. वाहनों पर पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की गयी.
Anant Singh Arrest: चुनाव आयोग ने बिहार के डीजीपी से मांगी रिपोर्ट
मोकामा में हुई हिंसा के बाद निर्वाचन आयोग ने बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से इस पर रिपोर्ट तलब की. इसके बाद शनिवार को पुलिस हरकत में आयी और देर रात मोकामा के छोटे सरकार और जनता दल यूनाइटेड के नेता और मोकामा विधानसभा सीट से उम्मीदवार अनंत सिंह को गिरफ्तार कर पटना ले आयी.
देर रात पटना के डीएम ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
रविवार को डेढ़ बजे पटना के एसएसपी इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा करेंगे. पटना के डीएम त्यागराजन ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अनंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा है कि रविवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें
Anant Singh Arrest: दुलारचंद यादव हत्याकांड में मोकामा के जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह गिरफ्तार
बिहार चुनाव में नकदी, शराब और नशीले पदार्थों का खेल जारी, 102.47 करोड़ के सामान जब्त, 985 गिरफ्तार
Anant Singh Networth: 37.18 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं अनंत सिंह, उनसे धनवान उनकी पत्नी

