22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Exit Poll बोले- बिहार में फिर नीतीशे कुमार, 15 में से 14 पोल में एनडीए को बहुमत

Nitish Kumar Again in Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद 15 एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं. एक को छोड़कर सभी ने कहा है कि एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार की ही सरकार बनेगी. उनकी पार्टी जदयू और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन वाले एनडीए को एग्जिट पोल में 133 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान है. एक एजेंसी ने उसे अधिकतम 110 सीटें दी हैं, तो एक अन्य एजेंसी ने 200 से अधिक सीटें दी हैं. एक-एक एग्जिट पोल के बारे में विस्तार से यहां पढ़ें.

Table of Contents

Nitish Kumar Again in Bihar|Bihar Exit Poll 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बाद एक बार फिर नीतीश कुमार की ही सरकार बनने के आसार हैं. अब तक 15 एग्जिट पोल आये हैं, जिसमें 14 ने नीतीश कुमार की अगुवाई वाले एनडीए को बहुमत से अधिक सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया है. एनडीए को सबसे कम सीटें एक ऐसी एजेंसी ने दी है, जिसका नाम कभी नहीं सुना गया था. इस एजेंसी ने एनडीए को 100 से 110 और महागठबंधन को 130 से 140 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया है. हालांकि, बाकी के 14 एग्जिट पोल में भाजपा को कम से कम 133 और अधिकतम 209 सीटें मिलने की संभावना जतायी है.

Matriz Exit Poll: एनडीए को दी 147 से 167 सीटें

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 15 एजेंसियों के एग्जिट पोल आये हैं, जिसमें मैट्रिज ने एनडीए को 147 से 167 और महागठबंधन को 70 से 90 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया है. इस एग्जिट पोल में प्रशांत किशोर की पार्टी को 0 से 2 सीटें मिलने का, तो अन्य दलों को 2 से 8 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.

Peoples Pulse: बिहार में फिर बनेगी एनडीए सरकार

पीपुल्स पल्स ने नीतीश कुमार की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को 133 स 159 सीटें मिलने की संभावना जतायी है. महागठबंधन को इस एजेंसी ने 75 से 101 सीटें दी हैं. जन सुराज पार्टी को 0 से 5 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है, तो अन्य दलों को 2 से 8 सीटें मिल सकतीं हैं.

एजेंसियांएनडीएमहागठबंधनजन सुराज पार्टीअन्य
मैट्रिज147-16770-900-22-8
पीपुल्स पल्स133-15975-1010-52-8
दैनिक भास्कर145-16073-910-35-7
पीपुल्स इनसाइट133-14887-1020-23-6
जेवीसी135-15088-1030-13-6
पी मार्क142-16280-981-40-3
चाणक्य स्ट्रैटेजीज130-138100-1080-03-5
न्यूज 24130-138100-1080-03-5
न्यू्ज 18140-15085-950-55-10
पोल डायरी184-20932-491-5
प्रजा पोल एनालिटिक्स1865007
डीवी रिसर्च137-15283-987
पोलस्ट्रैट133-14887-1023-5
टीआईएफ रिसर्च145-16376-950-1
जर्नो मिरर100-110145-1570-7
पोल ऑफ पोल्स142-160130-1402-6

Dainik Bhaskar: 145 से 160 सीटें जीतेगा एनडीए

दैनिक भास्कर के सर्वे में एनडीए को 145 से 160 सीटें मिलती दिख रही हैं, तो महागठबंधन को 73 से 91, जन सुराज पार्टी को 0 से 3 और अन्य दलों को 5 से 7 सीटें मिलने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : Bihar CM Prediction: तेजस्वी यादव के राजयोग को शनिदेव पहुंचा रहे हानि, नीतीश कुमार की कुंडली में पद-प्रतिष्ठा बरकरार के योग

Peoples Insight: एनडीए जीतेगी बहुमत से अधिक सीटें

पीपुल्स इनसाइट ने भाजपा-जदयू नीत एनडीए को 133 से 148 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े के पार बताया है. महागठबंधन को इसने 87 से 102 सीटें दी हैं. जन सुराज पार्टी को 0 से 2 और अन्य दलों को 3 से 6 सीटें दी गयीं हैं.

JVC: एनडीए को 135 से 150 सीटें मिलने का अनुमान

जेवीसी ने भी एनडीए को बहुमत के आंकड़े से ज्यादा सीटें दी हैं. जेवीसी के एग्जिट पोल में एनडीए को 135 से 150, तो महागठबंधन को 88 से 103 सीटें दी हैं. जन सुराज को 1 सीट और अन्य दलों को अधिकतम 6 सीटें मिलने की संभावना है.

Bihar Election 2025 Exit Poll 2Nd Phase Voting 1
Exit poll बोले- बिहार में फिर नीतीशे कुमार, 15 में से 14 पोल में एनडीए को बहुमत 3

P Mark: 162 सीटें जीत सकता है एनडीए

पी मार्क ने जो एग्जिट पोल जारी किया है, उसने कहा है कि एनडीए को 142 से 162 सीटें मिल सकतीं हैं. महागठबंधन को 80 से 98, जन सुराज पार्टी को 1 से 4 और अन्य को 3 सीटें मिलने की उम्मीद है.

Chanakya Strategies: 108 सीटों पर सिमट जायेगा महागठबंधन

चाणक्य स्ट्रैटेजीज ने एनडीए को 130 से 138 और महागठबंधन को 100 से 108 सीटें दी हैं. जन सुराज को शून्य (0) और अन्य दलों को 3 से 5 सीटें दी हैं.

News24 Exit Poll: एनडीए बहुमत के पार

न्यूज 24 ने भी एनडीए को बहुमत के आंकड़े के पार बताया है. इसमें एनडीए को 130 से 138, महागठबंधन को 100-108, जनसुराज को 0 और अन्य दलों को 3-5 सीटें दी गयीं हैं.

इसे भी पढ़ें : Bihar CM Prediction: नीतीश कुमार के पक्ष में मंगल, शनिदेव बढ़ायेंगे तेजस्वी का ‘तेज’! किसकी कुंडली में है राजयोग, कौन बन सकता है सीएम?

News 18: ने भाजपा को दी 140 से 150 सीटें

न्यूज18 के एग्जिट पोल में 140 से 150 सीटें मिलने की बात कही गयी है. महागठबंधन को 85 से 95, जन सुराज को 0 से 5 और अन्य को 5 से 10 सीटें मिलने की संभावना जतायी गयी है.

Poll Diary ने सबसे ज्यादा 209 सीटें एनडीए को दी

पोल डायरी के एग्जिट पोल में एनडीए को सबसे ज्यादा सीटें दी गयीं हैं. इने एनडीए को 184 से 209 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. इसने कहा है कि तेजस्वी यादव की अगुवाई वाला महागठबंधन 50 से कम सीटों पर इस बार सिमट जायेगी. अन्य दलों को 1 से 5 सीटें मिल सकतीं हैं.

Praja Poll Analytics: 50 से कम सीटों पर सिमट गया महागठबंधन

प्रजा पोल एनालिटिक्स के सर्वे में भाजपा-जदयू के गठबंधन एनडीए को 186 सीटें, तो महागठबंधन को 50 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. अन्य दलों को 7 सीटें मिल सकतीं हैं.

इसे भी पढ़ें : Bihar CM Prediction: नीतीश कुमार या तेजस्वी यादव, किसके भाग्य में है राजयोग! किसको झेलना होगा शनि, राहु और केतु का कोप!

DV Reasearch: 100 सीटें भी नहीं जीत पायेगा महागठबंधन

डीवी रिसर्च ने कहा है कि भाजपा-जदयू का गठबंधन 137 से 152 सीटों पर जीत दर्ज कर सकता है. महागठबंधन के उम्मीदवार 83 से 98 सीटें जीत सकते हैं. अन्य दलों के खाते में 7 सीटें आ सकतीं हैं.

Poll Strat: एनडीए गठबंधन को मिल सकती है 148 सीटें

पोल स्ट्रैट के एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन को 133-148 सीटें दी गयीं हैं. इसने महागठबंधन को 87 से 102 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया है. अन्य दलों को इसने 3 से 5 सीटें दी हैं.

TIF Research: नीतीश के गठबंधन को मिलेगी 165 सीटें

टीआईएफ रिसर्च ने भी एनडीए को बहुमत के आंकड़े से अधिक सीटें दी हैं. इसने कहा है कि 145 से 163 सीटें एनडीए को मिल सकती हैं. महागठबंधन को 76 से 95 और अन्य दलों को 1 सीट मिलने की संभावना व्यक्त की गयी है.

इसे भी पढ़ें : Bihar CM Prediction: नीतीश कुमार की कुंडली में गज केसरी योग तो तेजस्वी यादव के लिए बाधक बनेगा इस ग्रह की अंतर दशा

Poll of Polls: एनडीए को 142-160, तो महागठबंधन को 130-140 सीटें मिलेंगी

अब पोल ऑफ पोल्स की बात करें, तो इसमें भी एनडीए बहुमत के आंकड़े से अधिक सीटें जीतती दिख रही है. पोल ऑफ पोल्स में एनडीए को 142 से 160 सीटें आती दिख रहीं हैं, तो महागठबंधन भी 130 से 140 सीट तक जीत सकता है. अन्य दलों को 2 से 6 सीटों पर बढ़त मिल सकती है.

Nitish Kumar Again in Bihar: वर्ष 2020 का एग्जिट पोल

एजेंसी/चैनलएनडीएमहागठबंधन
इंडिया टीवी90 से 110103 से 120
आज तक69 से 91139 से 161
रिपब्लिक टीवी91 से 119116 से 138
न्यूज2491 से 119116 से 138
एबीपी न्यूज104 से 128108 से 131
टाइम्स नाऊ-सीवोटर116120

2015 और 2020 के चुनावों में फेल हुए थे सभी एग्जिट पोल

वर्ष 2020 और वर्ष 2015 में भी कई एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किये थे. हालांकि, पिछले दोनों चुनावों में सारे एग्जिट पोल फेल हो गये थे. वर्ष 2015 में एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने की बात कही गयी थी, तो वर्ष 2020 में महागठबंधन की सरकार बनने की संभावना जतायी गयी थी. दोनों ही चुनावों में जब परिणाम आये, तो एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित हुए.

वर्ष 2015 का एग्जिट पोल

एजेंसी/चैनलएनडीएमहागठबंधन
आज तक-सिसेरो113 से 127111 से 123
एबीपी न्यूज108130
टुडे चाणक्य15585
टाइम्स नाऊ-सीवोटर्स111122
न्यूज नेशन115 से 119120 से 124
न्यूज एक्स-सीएनएक्स90 से 100130 से 140

2020 में फेल हुआ एग्जिट पोल, बनी नीतीश कुमार की सरकार

वर्ष 2020 में एग्जिट पोल में टुडेज चाणक्य (सीएनएन न्यूज 18) और इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया जैसे बड़े एग्जिट पोल ने भारी बहुमत के साथ महागठबंधन की सरकार बनने की बात कही थी. टाइम्स नाऊ-सी वोटर, एबीपी न्यूज-सी वोटर और ईटीजी समेत अन्य एग्जिट पोल ने त्रिशंकु विधानसभा के आसार व्यक्त किये थे. महागठबंधन को हल्की बढ़त मिलने का अनुमान जताया था.

14 नवंबर को बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर होगी मतगणना

टाइम्स नाऊ-सी वोटर ने राजद-कांग्रेस की अगुवाई वाले महागठबंधन की सरकार बनने की संभावना जतायी थी, लेकिन एनडीए सत्ता में आयी थी. इसके पहले 2015 में एनडीए की सरकार बनने की प्रबल संभावना व्यक्त की गयी थी, लेकिन महागठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आया था. वर्ष 2025 में सभी 243 सीटों पर 14 नवंबर को मतगणना होगी. उसी दिन पता चलेगा कि एग्जिट पोल सही साबित हुए या फिर उनका अनुमान चूक गया.

इसे भी पढ़ें

Bihar Exit Poll 2025: नीतीश या तेजस्वी? जानिए एग्जिट पोल में कौन बन रहा बिहार का मुख्यमंत्री

एग्जिट पोल में NDA की वापसी, बिहार में नीतीश की सरकार रह सकती है बरकरार

Bihar CM Prediction: मंगल और देव गुरु रखेंगे नीतीश कुमार का ख्याल, जन्म कुंडली में बन रहे हैं 2005 जैसे योग

Bihar Election Result Date : ‘सिंघम रिटर्न्स’, एग्जिट पोल में मगध में महागठबंधन, मिथिला में एनडीए की स्थिति मजबूत

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel