ePaper

Bihar Exit Poll 2025: नीतीश या तेजस्वी? जानिए एग्जिट पोल में कौन बन रहा बिहार का मुख्यमंत्री

11 Nov, 2025 7:28 pm
विज्ञापन
Bihar Election 2025 Exit Poll

नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव

Bihar Exit Poll 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की वोटिंग पूरी होने के बाद अब सबकी नजरें एग्जिट पोल पर टिकी हैं. शुरुआती सर्वे नतीजे बता रहे हैं कि एक बार फिर नीतीश कुमार की अगुवाई में NDA सत्ता में लौट सकती है, जबकि तेजस्वी यादव की महागठबंधन उम्मीदें कमजोर पड़ती दिख रही हैं.

विज्ञापन

Bihar Exit Poll 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का अंतिम चरण समाप्त हो चुका है और इसी के साथ सभी की निगाहें एग्जिट पोल पर टिक गई हैं. यह सर्वे बताएंगे कि क्या नीतीश कुमार (NDA) सत्ता में लौटेंगे, या तेजस्वी यादव (महागठबंधन) मुख्यमंत्री बनेंगे. विभिन्न एजेंसियों ने अपने अनुमान जारी करना शुरू कर दिया है. MATRIZE-IANS, PEOPLES PULSE, CHANAKYA STRATEGIES और POLSTRAT जैसी एजेंसियों के अनुसार अनुमान जारी किए गए हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दो चरणों में हुआ. पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को ख़त्म हुआ. इस बार पहले चरण में रिकॉर्ड 64.66 % वोटिंग हुई थी जो राज्य के इतिहास में सबसे ज्यादा है. दूसरे चरण में भी 68.79 % वोटिंग दर्ज हुई. इस चुनाव में दोनो चरण को मिलाकर औसतन 66.90% वोटिंग दर्ज हुई है. महगठबंधन ने अपना CM फेस तेजस्वी यादव को बनाया है तो वहीं NDA CM नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है. विभिन्न एजेंसियों के अनुसार बिहार में NDA की सरकार बनती नजर आ रही है. जिससे ये तय होता है कि बिहार के अगले मुख्यमंत्री एक बार फिर CM नीतीश कुमार हो सकते हैं.

MATRIZE-IANS के अनुसार अनुमान

गठबंधनअनुमानित सीटें
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) 147-167
महागठबंधन70-90
अन्य0

MATRIZE-IANS के एग्जिट पोल ने बिहार में NDA को बढ़त दिखाई है. मैट्रिज-IANS के अनुसार NDA बहुमत के आंकड़े को पार करता दिख रहा है.

क्या कहता है PEOPLES PULSE का सर्वे

गठबंधनअनुमानित सीटें
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA)133-159
महागठबंधन75-101
अन्य2-13

CHANAKYA STRATEGIES के अनुसार

गठबंधनअनुमानित सीटें
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA)130-138
महागठबंधन100-108
अन्य3-5

POLSTRAT के अनुसार

गठबंधनअनुमानित सीटें
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA)133-148
महागठबंधन87-102
अन्य3-5

सभी एग्जिट पोल्स के अनुसार कौन आगे?

कुल मिलाकर MATRIZE-IANS, PEOPLES PULSE, CHANAKYA STRATEGIES और POLSTRAT के एग्जिट पोल्स के अनुमानों को मिलाने पर बिहार में NDA को बहुमत मिलता दिख रहा है.

Also Read:  एग्जिट पोल में NDA की वापसी, बिहार में नीतीश की सरकार रह सकती है बरकरार

विज्ञापन
Anshuman Parashar

लेखक के बारे में

By Anshuman Parashar

अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें