Table of Contents
Bihar CM Prediction: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम आने से पहले जान लें कि बिहार में अबकी बार कौन बनेगा मुख्यमंत्री? नीतीश कुमार फिर सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे या इस बार तेजस्वी यादव के सिर सजेगा मुख्यमंत्री का ताज. ज्योतिर्वेद विज्ञान संस्थान के ज्योतिषाचार्य डॉ राजनाथ झा से राधेश्याम कुशवाहा के एक्सक्लूसिव साक्षात्कार में ज्योतिषाचार्य ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने ज्योतिषशास्त्र के आधार पर बताया कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव में से किसकी कुंडली में कौन सा ग्रह अनुकूल है और कौन से ग्रह प्रतिकूल असर डाल रहे हैं.
Bihar CM Prediction: नीतीश कुमार की राशि वृश्चिक और तेजस्वी की राशि कुंभ
ज्योतिषाचार्य राजनाथ झा ने बताया कि बिहार के साीएम नीतीश कुमार की राशि वृश्चिक है और उनका लग्न सिंह है. तेजस्वी यादव की राशि कुंभ है और उनका लग्न मकर है. सीएम नीतीश कुमार की कुंडली में राहु की महादशा और राहु में मंगल की अंतर्दशा चल रही है. लग्न भाव में केतु हैं, जिनकी दृष्टि पंचम, सप्तम और नवम भाव में पड़ रही है. सप्तम स्थान में देव गुरु बृहस्पति, बुध, सूर्य और राहु हैं. अष्टम स्थान में शुक्रदेव और मंगलदेव बैठे हैं.
तेजस्वी यादव से मजबूत नीतीश कुमार की कुंडली
तेजस्वी यादव की कुंडली में बुध की महादशा है और राहु की अंतर्दशा चल रही है. शनि की साढ़ेसाती का तीसरा और अंतिम चरण कुंभ राशि पर चल रहा है. लग्न भाव में राहु हैं, जिनकी दृष्टि पंचम, सप्तम और नवम भाव में पड़ रही है. गोचर कुंडली पर विचार करें, तो लग्न स्थान में राहु है. छठे स्थान में गुरु एवं चंद्रमा बैठे हैं. दूसरे स्थान के शनि राजयोग के हानि पहुंचा रहे हैं. वर्तमान में शनिदेव उल्टी चाल चल रहे हैं, जो तेजस्वी यादव के लिए शुभ नहीं है.

तेजस्वी यादव की कुंडली में ग्रहों की स्थिति
तेजस्वी यादव की राशि कुंभ है और उनका लग्न मकर है. जम्मकुंडली में चंद्रमा कुंभ राशि में है. सूर्य, बुध और मंगल तुला राशि में है. मंगल अस्त है. देव गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में हैं और वक्री हैं. शुक्रदेव धनु राशि में हैं. शनि धनु राशि में हैं. राहु मकर राशि में, केतु कर्क राशि में हैं. ज्योतिर्वेद विज्ञान संस्थान के ज्योतिषाचार्य कहते हैं कि तेजस्वी यादव की कुंडली में द्वितीय स्थान में बैठे शनिदेव और छठे स्थान पर विराजमान देव गुरु बृहस्पति, भाग्येश बुध-सूर्य और मंगल, लग्न स्थान के राहु मनचाहा पद प्राप्त करने में बाधा डाल रहे हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर तेजस्वी यादव ने चुनाव से पहले ज्योतिषीय सलाह लेकर ग्रह शांति के लिए उपाय किये होंगे, तो उनकी सीएम बनने की इच्छा पूरी हो सकती है.
तेजस्वी यादव को सत्ता दिलाने में शनिदेव बनेंगे बाधक
तेजस्वी यादव की कुंडली में शनिदेव उल्टी चाल चल रहे हैं. शनि की उल्टी चाल (वक्री) कुंभ राशि वालों के लिए ठीक नहीं है, क्योंकि शनि कुंभ राशि के स्वामी हैं. उनकी उल्टी चाल दूसरे भाव में है. इस भाव का स्वामी शुक्र है. शुक्रदेव सुख, समृद्धि, प्रेम, सौंदर्य और भोग-विलास के कारक ग्रह हैं. कुंडली पर विचार करते हैं, तो द्वितीय स्थान के शनि राजयोग को हानि कर रहे हैं.
Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

