13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Elections 2025: जन सुराज ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PK समेत ये दिग्गज मांगेंगे वोट

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जन सुराज ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर सभी 243 सीटों के पहले और दूसरे चरण के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट सौंप दी. स्टार प्रचारकों में पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर समेत कई दिग्गज नेताओं का शामिल है.

Jan Suraj Released Star Campaigners List: बिहार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नाम के एलान के बाद अब पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों की भी लिस्ट जारी कर दी है. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल ने सबसे पहले अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की. इसके बाद शुक्रवार को बिहार की राजनीति में उतरी नई नवेली जन सुराज ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में प्रशांत किशोर समते  20 नेताओं के नाम शामिल हैं. 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी जन सुराज ने सौंपी स्टार प्रचारकों की लिस्ट 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जन सुराज ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर सभी 243 सीटों के पहले और दूसरे चरण के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट सौंप दी. स्टार प्रचारकों की लिस्ट के अनुसार, प्रशांत किशोर, उदय सिंह, मनोज कुमार भारती, रामचंद्र प्रसाद सिंह, सीता राम यादव, देवेंद्र प्रसाद यादव और पवन वर्मा का नाम शामिल हैं. बता दें कि जन सुराज उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है. पहली लिस्ट में 51 और दूसरी लिस्ट में 65 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है.

ये भी पढ़े: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा, आपके यहां किस दिन पड़ेगा वोट, यहां देखें डेट

46 सीटों पर जन सुराज ने उतारे सामान्य उम्मीदवार 

जन सुराज पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट में 46 सामान्य सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. सूची जारी करते हुए पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि आबादी के अनुपात में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने के वादे के तहत उम्मीदवारों का चयन किया गया है. घोषित उम्मीदवारों में अति पिछड़ा वर्ग से 14 (जिसमें 10 हिंदू और 4 मुस्लिम), अन्य पिछड़ा वर्ग से 10, सामान्य वर्ग से 11 और अल्पसंख्यक वर्ग से 14 उम्मीदवार शामिल हैं. 

इसे भी पढ़ें: Jan Suraj Candidates First List: जन सुराज ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

इसे भी पढ़ें: Jan Suraaj Candidates Second List: जन सुराज ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel