15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Elections 2025: अपने बड़े मुस्लिम नेता को BJP ने लगाया ‘किनारे’, ना बनाया कैंडिडेट, ना स्टार प्रचारक

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को जीतने में जुटी बीजेपी ने यूं तो अपने कई नेताओं को साइड लाइन किया है. लेकिन एक नेता जिसे न तो टिकट दिया गया है और नहीं उसे स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी गई है उसकी चर्चा जोरों पर है.

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने हिस्से की उम्मीदवारों और स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस पूरे लिस्ट में पार्टी ने अपने एक कद्दावर मुस्लिम नेता को किनारे कर दिया है. इस नेता को न तो पार्टी ने विधानसभा का प्रत्याशी बनाया और ना ही उसे अपने स्टार प्रचारकों में शामिल किया है. जबकि इस नेता ने नीतीश कैबिनेट में मंत्री से लेकर केंद्र सरकार में मंत्री बनने तक का सफर तय किया है. 

बने देश के सबसे युवा कैबिनेट मंत्री 

हम जिस नेता की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और किशनगंज के सांसद रहे शाहनवाज हुसैन हैं. हुसैन पहली बार बीजेपी के टिकट पर किशनगंज से लोकसभा चुनाव जीते थे. तत्कालीन बिहारी वाजपेयी सरकार में उन्हें युवा मामलों का मंत्री बनाया गया. आगे 2001 में उन्हें कोयला मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार मिला, फिर 2003 में टेक्सटाइल मंत्री बनाए गए. वे देश के सबसे युवा कैबिनेट मंत्री भी रहे. आगे साल 2004 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद उन्होंने 2006 में भागलपुर लोकसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में भी वे जीते. इसके बाद शाहनवाज हुसैन की संसदीय राजनीति को ग्रहण लग गया. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में वे हार गए. आगे 2019 के लोकसभा चुनाव में भागलपुर की उनकी सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) में बीजेपी के सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कोटे में चली गई. हालांकि इस बीच जरूर पार्टी ने उन्हें जम्मू-कश्मीर का प्रभारी बनाया.

फिलहाल पार्टी में संभाल रहे अहम जिम्मा 

वहीं, 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया और उसकी सहयोगी जेडीयू के टिकट पर भी एक भी मुस्लिम नेता विधानसभा नहीं पहुंच पाए. इसके बाद बीजेपी ने सबसे पहले तो हुसैन को बिहार विधान परिषद का सदस्य बनाया और नीतीश कैबिनेट में एंट्री कराई और उन्हें बिहार में उद्योग मंत्री बनाया. हालांकि जब अगस्त 2022 में नीतीश कुमार ने दोबारा महागठबंधन के साथ सरकार बनाई तो हुसैन की कुर्सी चली गई और वह तब से पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नहीं मिली चुनाव में अहम जिम्मेदारी

वहीं, बात करें फिलहाल में हुसैन की जिम्मेदारी के बारे में तो इस बार पार्टी ने उन्हें चुनाव में किसी भी तरह की जिम्मेदारी नहीं दी है. बीजेपी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में न तो प्रत्याशी बनाया है और न ही उन्हें स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दी है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि नीतीश कैबिनेट से लेकर केंद्र के सबसे यंग मंत्री बनने वाले हुसैन का अगला कदम क्या होने वाला है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: टिकट कटने से नाराज बाहुबली की पूर्व विधायक पत्नी ने छोड़ी JDU, इस पार्टी से लड़ेंगी चुनाव

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel