Jan Suraj First Candidates List: बिहार में विधानसभा चुनाव का एलान होते ही जन सुराज ने सबसे पहले अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है. पार्टी ने गुरुवार को पटना में मौजूद अपने कैंप ऑफिस में प्रत्याशियों के नाम का एलान किया. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती और पूर्व केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह मौजूद रहें. हालांकि इस कार्यक्रम में पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर मौजूद नहीं थे.
51 सीटों पर हुआ प्रत्याशियों का एलान
प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करते हुए उदय सिंह ने बताया कि पार्टी ने पहली लिस्ट में 7 सुरक्षित वर्ग से आने वाले, 17 सीटों पर अति पिछड़े वर्ग से आने वाले, 11 सीटों पर पिछड़े वर्ग से आने वाले, 8 से 9 सीटों पर अल्पसंख्यक समाज से आने वाले और बाकी पर सामान्य वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को प्रत्याशी बनाया गया है.
इन लोगों को मिला टिकट
जन सुराज की तरफ से एलान किया गया कि पार्टी ने बेलदौर: गजेंद्र कुमार सिंह निषाद, परबत्ता:विनय कुमार वरुण, बेलहर: बृजकिशोर पंडित,अस्थावां: लता सिंह, बिहारशरीफ: दिनेश कुमार, कुम्हरार: प्रोफेसर कैसी सिंह, चेनारी: नेहा कुमारी नटराज, करगहर: रितेश पांडे, गोह: सीता राम, गया: अजीत कुमार और बोधगया: लक्ष्मण मांझी को अपना उम्मीदवार बनाया है. पहली लिस्ट में प्रशांत किशोर और मनीष कश्यप का नाम नहीं है.
पहले चरण में 121 सीटों पर होना है चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे. पहले चरण में 121 विधानसभा क्षेत्रों के लिए गजट अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी. नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, जांच 18 अक्टूबर और नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर 2025 को होगा.
ये भी पढ़े: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा, आपके यहां किस दिन पड़ेगा वोट, यहां देखें डेट
दूसरे चरण में 122 सीटों पर होगा मतदान
दूसरे चरण में 122 विधानसभा क्षेत्रों के लिए गजट अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी की जाएगी. नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, जांच 21 अक्टूबर और नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित की गई है. दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा. दोनों चरणों की मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. पूरा चुनावी प्रक्रिया 16 नवंबर 2025 तक संपन्न हो जाएगी.
ये भी पढ़े: जन सुराज ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PK समेत ये दिग्गज मांगेंगे वोट

