13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ ने सियासत पर लगाया ब्रेक, आज जारी होगा ‘इंडिया’ गठबंधन का घोषणा पत्र

India Alliance Manifesto Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान छठ महापर्व ने एक दिन के लिए राजनीति पर ब्रेक लगा दिया. हालांकि, छठ महापर्व के समापन के तुरंत बाद इंडिया महागठबंधन घोषणा पत्र जारी करने के लिए तैयार है. इसके अगले दिन राहुल गांधी दरभंगा और मुजफ्फरपुरमें रैलियां करेंगे. क्या है घोषणा पत्र की खास बातें, यहां पढ़ें.

INDIA Alliance Manifesto 2025: बिहार में सोमवार को महापर्व छठ की वजह से राजनीतिक गतिविधियों में कुछ ठहराव रहा. अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य के दिन इंडिया गठबंधन की अगुवाई करने वाली पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से बगावत करने वाले 27 नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के अलावा कोई बड़ी राजनीतिक हलचल नहीं रही. हालांकि, उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के बाद मंगलवार को विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन अपना घोषणा पत्र जारी करने के लिए तैयार है.

29 अक्टूबर को बिहार में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे राहुल गांधी

इंडिया गठबंधन के घोषणा पत्र जारी होने के एक दिन बाद यानी 29 अक्टूबर को कांग्रेस के सर्वोच्च नेता राहुल गांधी चुनाव प्रचार शुरू कर देंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सहित अधिकतर राजनेता सोमवार को अपने-अपने घरों में रहे. परिवार के साथ राज्य के इस लोकप्रिय त्योहार को श्रद्धापूर्वक मनाया.

हमने पहले कभी ऐसी अव्यवस्था नहीं देखी. तो ये 12,000 ट्रेनें कहां हैं? मैं दूर-दराज से छठ मनाने घर आये उन भाइयों से अपील करूंगा, सिर्फ ठेकुआ खाकर मत लौट जाइए. चुनाव तक रुकिए और बदलाव के लिए वोट दीजिए.

तेजस्वी यादव. राजद

तेजस्वी ने फेसबुक लाइव में क्या-क्या कहा?

‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव शाम के समय ‘फेसबुक’ पर लाइव आये और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर त्योहार के दौरान भीड़ को संभालने के लिए 12,000 ट्रेनें चलाने को लेकर ‘झूठ बोलने’ का आरोप लगाया. तेजस्वी यादव ने अपने लैपटॉप पर भीड़भाड़ वाली ट्रेनों और स्टेशनों के वीडियो दिखाते हुए कहा, ‘हमने पहले कभी ऐसी अव्यवस्था नहीं देखी. तो ये 12,000 ट्रेनें कहां हैं? मैं दूर-दराज से छठ मनाने घर आये उन भाइयों से अपील करूंगा, सिर्फ ठेकुआ खाकर मत लौट जाइए. चुनाव तक रुकिए और बदलाव के लिए वोट दीजिए.’

बिहार चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

घोषणा पत्र के साथ कुछ अहम राजनीतिक घोषणा भी संभव

ऐसी अटकलें भी लगायी जा रही हैं कि घोषणा पत्र जारी करने के दौरान कुछ और अहम राजनीतिक घोषणा की जा सकती है, जिनमें अल्पसंख्यक समुदाय से किसी नेता को उपमुख्यमंत्री बनाये जाने के भी संकेत मिल रहे हैं. तेजस्वी यादव को जब मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था, तब भी यह कहा गया था कि विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री पद दिया जा सकता है.

तेजस्वी यादव पर लगा मुस्लिमों की अनदेखी का आरोप

महागठबंधन का यह कदम निषाद समुदाय को साधने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. हालांकि, सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सहित कुछ अन्य पक्षों ने सवाल उठाते हुए कहा कि गठबंधन ने ‘यादव और निषाद समुदाय को तो जगह दी, लेकिन उनसे अधिक संख्या वाले मुस्लिम समुदाय की अनदेखी कर दी.’

INDIA Alliance Manifesto 2025: हर परिवार को नौकरी देने के लिए कराया है ‘वैज्ञानिक अध्ययन’- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने हाल ही में हर परिवार के एक सदस्य के लिए सरकारी नौकरी सुनिश्चित करने का वादा किया था, लेकिन सत्तापक्ष और जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने इसे चुनावी रेवड़ी करार दिया था. यादव ने दावा किया कि इस वादे को जमीन पर उतारने के लिए ‘वैज्ञानिक अध्ययन’ किया गया है. राजद नेता ने कहा कि सत्ता में आने पर वह जाति सर्वेक्षण के निष्कर्षों के अनुरूप आरक्षण वृद्धि से जुड़े नये विधेयक लायेंगे और केंद्र से अनुरोध करेंगे कि इन कानूनों को न्यायिक समीक्षा से बचाने के लिए नौवीं अनुसूची में शामिल किया जाये, जैसा कि तमिलनाडु में है.

Bihar Election 2025 Fact Sheet
बिहार चुनाव 2025 : एक नजर में. फोटो : प्रभात खबर

राहुल-तेजस्वी की रैली के बाद दिखेगी महागठबंधन की एकजुटता

‘इंडिया’ गठबंधन के विभिन्न घटक दलों, खासकर राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ता सीट बंटवारे में देरी के कारण बिखराव की स्थिति में थे. हालांकि, अब उम्मीद जतायी जा रही है कि राहुल गांधी बुधवार को तेजस्वी यादव के साथ मुजफ्फरपुर और दरभंगा में प्रस्तावित संयुक्त रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह व एकजुटता देखने को मिलेगी.

बिहार में चुनाव कब है?

bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा हो चुकी है. 6 और 11 नवंबर को 2 चरणों में सभी 243 सीटों पर मतदान होगा.

बिहार चुनाव के परिणाम कब आयेंगे?

bihar election 2025 result date: बिहार में इस बार 2 चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं. पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को और दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर मतदान होगा. सभी 243 सीटों की मतगणना 14 नवंबर को होगी.

बिहार चुनाव की तारीख क्या है?

bihar election 2025 date: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी. 11 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग करायी जायेगी.

इसे भी पढ़ें

RJD Rebels Fired: वोटिंग से पहले एक्शन में राजद, रितु जायसवाल समेत 27 बागियों को पार्टी से निकाला

महुआ विधानसभा के राजद कार्यकर्ताओं के दिल में तेज प्रताप! कहा- घी दाल में ही गिरता है

Tej Pratap Yadav Networth: परिवार और पार्टी से बेदखल लालू प्रसाद के बड़े लाल तेज प्रताप अब भी 2.88 करोड़ के मालिक

Anant Singh Networth: 37.18 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं अनंत सिंह, उनसे धनवान उनकी पत्नी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel