Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है. मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी और बाहुबली नेता अनंत सिंह आगे चल रहे हैं. ऐसे में अनंत सिंह फाइनल रिजल्ट आने से पहले ही जीत की खुशी में भोज करा रहे हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो भी आया. उस वीडियो में देखा जा सकता है कि जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के पटना वाले आवास पर जश्न मनाया जा रहा है और भोज का इंतजाम किया गया है.
अनंत सिंह के समर्थकों का आना-जाना जारी
वीडियो में देखा जा सकता है कि काफी संख्या में लोग भोज खाने पहुंचे हैं. पूरे साज-सजावट के साथ जश्न की तैयारी की गई है. साथ ही अनंत सिंह के समर्थकों के बीच खुशी देखी जा रही है. इसके साथ ही पटना वाले आवास पर लगातार समर्थकों का आना-जाना लगा हुआ है. मोकामा सीट पर अनंत सिंह का मुकाबला वीणा देवी से है. मोकामा विधानसभा में दो बाहुबलियों के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा था.
दुलारचंद हत्याकांड को लेकर जेल में बंद अनंत सिंह
मालूम हो, अनंत सिंह फिलहाल दुलारचंद हत्याकांड को लेकर जेल में बंद हैं. 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में अनंत सिंह को जेल भेजा गया था. दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को हुई थी. इसके ठीक एक दिन बाद से ही अनंत सिंह की तरफ से जश्न की तैयारियां शुरू कर दी गई थी.
Also Read: Bihar Election Result 2025 Live
Also Read: Bihar Election 2025 Hot Seats LIVE

जेडीयू ऑफिस के बाहर बज रहे ढोल-नगाड़े
इसके साथ ही पटना में जेडीयू ऑफिस के बाहर भी जश्न का माहौल देखा गया. तस्वीरों में देखा गया कि जेडीयू के समर्थकों की तरफ से जमकर खुशियां मनाई जा रही है. ऑफिस के बाहर समर्थकों का जुटान शुरू हो गया है. ढोल-नगाड़े की धुन पर समर्थक खूब डांस कर रहे हैं. इसके साथ ही हाथों में जेडीयू का झंडा भी देखा गया. युवाओं के साथ बच्चे भी खूब जश्न मना रहे हैं.
Also Read: बिहार चुनाव परिणाम की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें


