Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आज नतीजे घोषित किये जायेंगे. आज सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो गई. कई बड़े चेहरे हैं जो इस बार चुनावी मैदान में हैं. राघोपुर की बात करें तो, आरजेडी से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पीछे चल रहे हैं और बीजेपी के सतीश कुमार आगे चल रहे हैं. इस सीट पर तेजस्वी यादव की टक्कर बीजेपी के सतीश कुमार से मानी जा रही है. लेकिन, शुरुआत के रुझान में सतीश कुमार आगे चल रहे हैं.
महुआ से तेज प्रताप पीछे
महुआ सीट की बात करें तो, लोजपा (रामविलास) के संजय कुमार सिंह आगे चल रहे हैं. इस सीट पर लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव आरजेडी से अलग होकर चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) नाम से पार्टी बनाई थी. कई सीटों पर अपने उम्मीदवार भी उतारे थे. तेज प्रताप यादव के अलग होकर महुआ से लड़ने के कारण यह हॉट सीट मानी जा रही है. लेकिन जेजेडी सुप्रीमो तेज प्रताप यादव इस रेस में काफी पीछे चल रहे हैं.
मोकामा में अनंत सिंह चल रहे आगे
मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू के प्रत्याशी और बाहुबली नेता अनंत सिंह आगे चल रहे हैं. इस सीट पर अनंत सिंह का सीधा मुकाबला आरजेडी की वीणा देवी से है. मोकामा में दो बाहुबलियों के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा था. अनंत सिंह की बात करें तो, उन्होंने जीत के जश्न की तैयारी भी शुरू कर दी थी. उन्होंने महाभोज का आयोजन भी किया है.
रघुनाथपुर सीट से ओसामा शहाब आगे
दानापुर विधानसभा सीट से आरजेडी के प्रत्याशी रीतलाल यादव आगे चल रहे हैं. इस सीट पर रीतलाल यादव का मुकाबला बीजेपी के रामकृपाल यादव से है. दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला माना जा रहा है. इसके अलावा रघुनाथपुर सीट से ओसामा शहाब लीड कर रहे हैं. आरजेडी की टिकट पर वे चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर ओसामा शहाब की टक्कर जेडीयू के विकास कुमार सिंह से है.
Also Read: Bihar Election Result 2025 Live
Also Read: Bihar Election 2025 Hot Seats LIVE
खेसारी लाल यादव चल रहे हैं पीछे
छपरा सीट की बात करें तो, इस सीट पर भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन शुरुआत के रुझानों में वह पीछे चल रहे हैं. छपरा सीट से बीजेपी की छोटी कुमारी आगे चल रही हैं. इसके अलावा लालगंज सीट पर बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला आगे चल रही हैं. इस सीट पर शिवानी शुक्ला का मुकाबला बीजेपी के संजय कुमार सिंह से है.
Also Read: बिहार चुनाव परिणाम की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

