19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Congress: चुनावी तैयारी में RJD से आगे निकली कांग्रेस, 17 प्रत्याशी तय, देखें नाम

Bihar Congress: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे से पहले ही कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं. महागठबंधन में शामिल राजद, वीईआईपी और वामदल ने अभी तक इस प्रकार की कोई घोषणा नहीं की है.

Bihar Congress: कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए फैसला किया है कि उसके मौजूदा 17 विधायकों का टिकट बरकरार रखा जाएगा. यानी इन सीटों पर किसी भी विधायक का टिकट नहीं कटेगा और उन्हें दोबारा चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा. यह डिसीजन नई दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में लिया गया. अभी बिहार विधानसभा में कांग्रेस के पास 17 सीटें हैं और आगामी चुनाव में इन सभी विधायकों को फिर से उम्मीदवार बनाना तय हो गया है.

मीटिंग में कौन-कौन मौजूद थे

कांग्रेस मुख्यालय में हुई इस बैठक में प्रत्याशियों के चयन सहित अन्य चुनावी रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया. स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और विधान परिषद में दल के नेता मदन मोहन झा समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.

इससे पहले गुरुवार (18 सितंबर) को पटना में हुई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के चयन का अधिकार कांग्रेस आलाकमान को सौंपने का निर्णय लिया गया था. इसके बाद टिकटों से संबंधित फाइल दिल्ली भेजी गई. शुक्रवार को स्क्रीनिंग कमेटी ने कई संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की.

पिछले चुनाव मे कैसा था कांग्रेस का प्रदर्शन

2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने महागठबंधन के तहत 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. इनमें से पार्टी केवल 19 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई थी. पार्टी का स्ट्राइक रेट लगभग 25 के आसपास था. चुनाव के बाद कांग्रेस को झटका तब लगा जब दो विधायक पाला बदलकर एनडीए में शामिल हो गए. इनमें बिक्रम विधानसभा सीट से विधायक सिद्धार्थ सौरव और चेनारी से विधायक मुरारी प्रसाद गौतम शामिल थे. इस दल-बदल के कारण विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या घटकर 17 रह गई है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कांग्रेस के मौजूदा विधायकों की सूची

  1. कुटुंबा- राजेश राम (बिहार कांग्रेस अध्यक्ष)
  2. अररिया – अविदुर रहमान
  3. किशनगंज- इजाहरुल हुसैन
  4. महाराजगंज – विजय शंकर दुबे
  5. राजापाकर- प्रतिमा दास
  6. खगड़िया- छत्रपति यादव
  7. भागलपुर- अजीत शर्मा
  8. जमालपुर- अजय कुमार सिंह
  9. बक्सर- संजय कुमार तिवारी
  10. राजपुर- विश्वनाथ राम
  11. करगहर- संतोष मिश्रा
  12. औरंगाबाद- आनंद शंकर सिंह
  13. हिसुआ- नीतू कुमारी
  14. कसबा- मोहम्मद आफाक आलम
  15. कदवा- शकील अहमद खान
  16. मनिहारी- मनोहर प्रसाद सिंह
  17. मुजफ्फरपुर- बिजेंद्र चौधरी

इसे भी पढ़ें: कौन हैं RJD नेता संजय यादव, क्रिकेट में तेजस्वी के साथ बनाना चाहते थे भविष्य, अब लालू परिवार के निशाने पर

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel